सावधान : नाहन में खुले में कूड़ा फेंकना पड़ेगा महंगा, सीसीटीवी की नजर में रहेगी सफाई व्यवस्था

ऐतिहासिक शहर नाहन में खुले में कूड़ा फेंकना अब महंगा पड़ सकता है दरअसल नाहन शहर को डस्टबिन फ्री किया गया है उसके बावजूद कुछ लोग खुले में कूड़ा फेंक रहे है जिनके खिलाफ अब नगर परिषद कारवाई करेंगी

सावधान : नाहन में खुले में कूड़ा फेंकना पड़ेगा महंगा, सीसीटीवी की नजर में रहेगी सफाई व्यवस्था

CCTV से पहचान के बाद कूड़ा फेंकने वालों के कटेंगे चालान,

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन      12-12-2022

ऐतिहासिक शहर नाहन में खुले में कूड़ा फेंकना अब महंगा पड़ सकता है दरअसल नाहन शहर को डस्टबिन फ्री किया गया है उसके बावजूद कुछ लोग खुले में कूड़ा फेंक रहे है जिनके खिलाफ अब नगर परिषद कारवाई करेंगी।

डस्टबिन फ्री शहर में अब सीसीटीवी कैमरा से सफाई व्यवस्था पर नजर रहेगी शुरुआती चरण में 2 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है जिनकी संख्या धीरे-धीरे बढ़ाई जाएगी सीसीटीवी कैमरा से पहचान होने के बाद संबंधित लोगों के चालान काटे जाएंगे।

दरअसल हाल में स्वच्छता के मद्देनजर आयोजित बैठक के दौरान डीसी सिरमौर रामकुमार गौतम ने नगर परिषद नाहन,पावटा साहिब व नगर पंचायत राजगढ़ को निर्देश दिए थे कि सफाई व्यवस्था के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। 

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार तोमर ने बताया कि डीसी के निर्देशों पर शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है। दरअसल डस्टबिन फ्री नाहन शहर में नगर परिषद द्वारा घर-घर से कूड़ा उठाने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है। बावजूद इसके कुछ लोग खुले में कूड़ा फेंक रहे हैं। जिनके खिलाफ अब कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।