यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 16-05-2021
लोकसभा शिमला सोशल मीडिया प्रभारी सुनील चौहान ने भाजपा आईटी सेल को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भाजपा आईटी सेल सोशल मीडिया पर अनाप शनाप लिख रही है जिससे सोशल मीडिया पर भाषा का स्तर गिर गया है। आये दिन ये लोग अनाप शनाप लिखते है जो कि निंदनीय है जब से भाजपा आईटी सेल बनी है तब से ही उन्हें ये पता नही रहता क्या लिखना चाहिए क्या नहीं।
इनका आईटी सेल एडिट कर के सोशल मीडिया में सही को भी गलत बता कर पेश कर देते है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा आईटी सेल अनाप शनाप भाषा लिखने से बाज आएं तो हम भी इनकी भाषा मे इन्हें जवाब देना जानते है परन्तु कांग्रेस पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो सबको सभ्य भाषा सिखाती है और कांग्रेस के सीनियर नेताओं ने अपने सोशल मीडिया टीम को भी सोशल मीडिया पर सभ्य भाषा लिखने के आदेश दिए है।
सुनील चौहान ने कहा जो भी कांग्रेस सोशल मीडिया टीम का पदाधिकारी सोशल मीडिया पर अनाप शनाप लिखेगा कांग्रेस पार्टी उसका समर्थन नहीं करेगी और उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा , लेकिन भाजपा नेता भी अपने आईटी सेल को सोशल मीडिया पर अनाप शनाप न लिखने को लेकर फरमान जारी करें। शिलाई विधानसभा में तो भाजपा आईटी सेल का भाषा स्तर इतना गिरा हुआ है की उनके द्वारा डाली पोस्ट ये दर्शाता है कि उनका मानसिक संतुलन कैसा है , न तो इनके पास कोई मुद्दा है न कोई काम है , भाजपा हर मोर्चे पर पर फेल है।
शिलाई भाजपा नेताओं पर हमला करते हुए कहा कि शिलाई विधानसभा के अस्पताल में जो डॉक्टर थे भाजपा नेताओं ने इस महामारी काल के दौरान बदले की भावना से तबादले कर दिए जबकी पिछले कांग्रेस के समय हर्षवर्धन चौहान ने सभी अस्पतालो का दर्जा भी बढ़ाया और डॉक्टरों का भी इंतजाम किया , परन्तु भाजपा सरकार की नाकामियों को छुपाने के लिए आईटी सेल सोशल मीडिया पर अनाप शनाप लिखकर मुद्दों को भटकाना चाहती है ताकि लोगो को इनकी नाकामियों का पता नही चले।
उन्होंने कहा कि शिलाई विधानसभा में कोई भी व्यक्ति हो उसे जो भी मदद चाहिये तो वह विधायक हर्षवर्धन चौहान के 9418012321 नम्बर पर कॉल कर सकते है आप लोगों की हर संभव मदद की जाएगी ,ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो।