सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए चलाया जाएगा रोड सेफ्टी माह जागरूकता अभियान : उपायुक्त

सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए चलाया जाएगा रोड सेफ्टी माह जागरूकता अभियान : उपायुक्त

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   16-01-2021

जिला सिरमौर में सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए  जिला में लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए  18 जनवरी से 17 फरवरी, 2021  तक रोड सेफ्टी माह जागरूकता अभियाना चलाया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने दी।

इस वर्ष सरकार द्वारा रोड सेफ्टी सप्ताह को रोड सेफ्टी माह में बदल दिया गया है  और इस पूरे माह के दौरान जिला में विभिन्न गतिविधियों द्वारा लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए अनेक जागरूकता कार्यक्रम व शिविरों  का आयोजन किया जाएगा। जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा स्कूटी रैली के माध्यम से सड़क सुरक्षा संदेश दिया जाएगा। 

इसके अतिरिक्त  पांवटा साहिब में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम, पैदल चलने वालों की समस्याओं की जाँच, पुलिस की मदद से तेज गति वाली गाड़ियों की चेकिंग, परिवहन संघों में सुरक्षा उपाय जागरूकता कार्यक्रम, दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट के उपयोग के बारे में जागरूकता, वाहन फिटनेस के बारे में जागरूकता,  यातायात नियमों का पालन, सीट बेल्ट का प्रयोग, नेत्र जाँच शिविर, मुफ्त चश्मे का वितरण, खतरनाक और रैश ड्राइविंग के बारे में जागरूकता, डीलरों के साथ बैठक (वाहन खरीदार को दी जाने वाली पहली हाथ जानकारी), डीलर द्वारा दिए जाने वाले टू व्हीलर खरीदार को निःशुल्क हेलमेट, पुलिस के सहयोग से नशे में गाड़ी चलाना आदि के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी।

इस पूरे माह के दौरान राजगढ, पांवटा साहिब में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक करना, एचआरटीसी और निजी बस चालकों के लिए नेत्र परीक्षण शिविर, सड़क सुरक्षा राजदूत की नियुक्ति करना, मोटर बीमा पर कार्यशाला, कम बीम और उचित संकेतों के इस्तेमाल पर जागरूकता, व्यवहार संबंधी दृष्टिकोण और ई-परिवाहन व्यस्था पर कार्यशाला, ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए उचित प्रक्रिया पर कार्यशाला, सड़क सुरक्षा कानूनों पर शून्य सहिष्णुता तथा निःशुल्क प्रदूषण जांच शिविर (वीटराग मोटर्स द्वारा प्रायोजित)का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जाएगा।