हैंड सैनिटाइजर की आड़ में करते थे अवैध स्पिरिट का कारोबार
आबकारी एवं काराधान विभाग ने आज औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के तहत एक फार्मा इकाई में छापेमारी की है। जिसके बाद विभाग की टीम ने फार्मा इकाई के खिलाफ पुलिस थाना कालाअंब में मामला दर्ज
कालाअंब में आबकारी विभाग की अवैध ईएनए की सप्लाई पर बड़ी कार्रवाई
फार्मा इकाई के खिलाफ ईएनए की सप्लाई को लेकर करवाया मामला दर्ज
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 05-02-2022
आबकारी एवं काराधान विभाग ने आज औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के तहत एक फार्मा इकाई में छापेमारी की है। जहां जांच के दौरान न तो कागजात पाए गए और न ही यहां मानकों के तहत कोई कार्य होता दिखाई दिया। जिसके बाद विभाग की टीम ने फार्मा इकाई के खिलाफ पुलिस थाना कालाअंब में मामला दर्ज करवाया है।
नाहन में मीडिया से रूबरू होते हुए राज्य कर एवं आबकारी विभाग के संयुक्त आयुक्त उज्जवल सिंह राणा ने कहा कि जिला मंडी स्थित गोवर्धन बॉटलिंग प्लांट में निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं की कडिय़ों को जोड़ते हुए और ऑनलाइन डाटा के द्वारा ई वे बिलो कि जांच करते हुए विभाग काला अंब स्थित एक औद्योगिक परिसर एडच फार्मूलेशन फ़ोरमुलेशन में छापेमारी की है।
जांच के दौरान पाया गया कि परिसर में किसी भी प्रकार का कोई उत्पाद तैयार नहीं किया जा रहा था। उक्त इकाई के पास ड्रग अथॉरिटी द्वारा कोई लाइसैंस जारी नहीं किया गया है ।
उन्होंने बताया कि यूनिट ने वर्ष 20-21 में 8.06 करोड़ रुपए की परचेज ई वे बिल में की है और लगभग 4.77 करोड़ रुपए की बिक्री दिखाई है और दोनों में कुल अंतर 3.39 करोड़ रुपए बनाता है। जिसका कोई भी स्टॉक परिसर में नहीं पाया गया। संयुक्त आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग उज्जवल सिंह राणा ने बताया कि फर्म ने सीएमओ धर्मशाला को हैंड सैनिटाइजर के चार खेप व 3 खेप राजीव गांधी आयुष मेडिकल कॉलेज पपरोला को भेजे हैं।
इसके अतिरिक्त मैसर्स डच फॉर्मूलेशन कालाअंब ने भी हैंड सैनिटाइजर की एक खेप पपरोला कॉलेज को भेजी है। जबकि दोनों विभागों ने ऐसी कोई भी सप्लाई नहीं मंगवाई है और न ही प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि जांच में कुल अवैध सप्लाई 58.50 लाख रुपए की है। उन्होंने बताया कि उक्त फर्मो द्वारा हैंड सैनिटाइजर सप्लाई करने की आड़ में स्पिरिट की आपूर्ति की जा रही थी। विभाग द्वारा उक्त फर्म के खिलाफ पुलिस थाना कालाअंब में मामला दर्ज करवाया गया है।