हैंडलूम मार्क योजना के तहत सूमा में हथकरघा बुनकरों के लिए एक दिवसीय कर्यशाला आयोजित

वस्त्र समिति लुधियाना, वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आज विकास खंड कुल्लू के लगवैली की ग्राम पंचायत डुघीलग के गांव सूमा में हैंडलूुम मार्क योजना के अंतर्गत हथकरघा बुनकरों के लिए एक दिवसीय

हैंडलूम मार्क योजना के तहत सूमा में हथकरघा बुनकरों के लिए एक दिवसीय कर्यशाला आयोजित

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू    11-03-2022

वस्त्र समिति लुधियाना, वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आज विकास खंड कुल्लू के लगवैली की ग्राम पंचायत डुघीलग के गांव सूमा में हैंडलूुम मार्क योजना के अंतर्गत हथकरघा बुनकरों के लिए एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 100 से अधिक क्षेत्र के महिला तथा पुरूष हथकरघा बुनकरों ने भाग लिया। 

हथकरघा से बने उत्पादों की बाजार में भारी मांग है तथा बुनकर अपने इस पुश्तैनी कार्य को बड़े पैमाने पर अपनाकर अपनी आर्थिकी को बेहतर बना सकते हैं। हैंडलूम उत्पाद स्वास्थ्य की दृृष्टि से भी अच्छे होते हैं तथा गुणवत्ता के मामले में पॉवरलूम या मशीनी उत्पादों की तुलना में इनमें रात-दिन का फर्क होता है। हैंडलूम मार्क मिलने से किसकी भी बुनकर द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को दूसरा नहीं बेच सकता। उ

वस्त्र समिति लुधियाना, वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार की ओर से गुणवत्ता आश्वासन अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि हैंडलूम मार्क योजना वर्ष 2006 में शरू की गई थी। तब से इसे मैनुअल तरीके से चलाया जा रहा था, लेकिन वर्ष, 2020 में केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा इसकी ऑनलाईन लांचिंग करने के बाद अब घर बैठे ही बुनकर मोबाईल ऐप के माध्यम से हैंडलूम मार्क के लिए अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। हथकरघा से सम्बंधित उत्पादों की विक्री को लेकर विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। 

इसके पंजीकरण के लिए शुरूआत में एक बार ही 50 रूपए का शुल्क लिया जाएगा जो जीएसटी को मिलाकर 59 रूपए होगा। यह पंजीकरण तीेन साल के लिए होगा उसके बाद इसका नवीनीकरण किया जाएगा। बुनकर एक वित वर्ष में अधिकतम 1 हजार लेवल मंगवा सकते हैं जिसके लिए प्रति लेवल उन्हें 50 पैसे की राशि अदा करनी होगी। लेवल का दुरूपयोग करने पर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। 

हैंडलूम मोबाईल ऐप में तीन ऐपस वीवीर्ज ऐप, कस्टमर ऐप तथा एडमिन ऐप होगी। वीवर ऐप में बुनकर के लिए हैंडलूम मार्क के पंजीकरण हेतु ऑनलाईन आवेदन करने के साथ मॉनीटरिंग तथा लेवल प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध होगी। 

इसी प्रकार कस्टमर ऐप में जो व्यक्ति हैंडलूम मार्कयुक्त उत्पाद खरीदेगा वह उसकी असलियत तथा गुणवत्ता को आसानी से देख सकता है तथा एडमिन ऐप के माध्यम से अधिकारी बुनकरों के पंजीकरण  का सत्यापन व जियो टैग कर सकेंगे।