हादसे को न्योता दे रही नाया - कुहट मार्ग पर बनी खस्ताहाल पुलिया
यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 27-09-2020
नाया-कुहंट लिंक सम्पर्क मार्ग पर बनी पुलियां लोगो की परेशानी का कारण बनी हुई है, खस्ताहाल पुलियां पर वाहनो की आवाजाही पुर्ण रूप से बाधित है तथा निजी व सरकारी सभी छोटे बडे वाहन नाले के पानी मे उतारकर गुजारने पड़ रहे है।
पिछ्ले 3 सालों से क्षेत्रीय लौग परेशानियां झेल रहे है कई बार सम्बंधित विभाग व सरकार को लिंक सड़क ठीक करने की अपील की गई है बावजूद उसके मौका पर समस्या जस की तस बनी हुई है इसलिये लोगो मे रोष व्याप्त है।
कुहंट पंचायत निवासियों मे मदन सिंह, लाल सिंह, चरण सिंह, बहादुर सिंह, जाती राम, कल्याण सिंह, धनवीर सिंह, अजय, कमल, चतर सिंह, चमेल सिंह ने बताया कि लिंक सड़क मे दो पुलियां लगी है दोनो की दयनीय हालत बनी हुई है।
पुलियां के नीचे दोनो तरफ ढ़गे गिर गए है वाहन तो दूर पैदल चलने से गिरने का ड़र है दुर्घटना से बचने के लिये गाड़ियों को नाले मे पानी के बीच उतारा जाता है बरसात के मौसाम मे बड़ी दुर्घटना का ड़र हरदिन सताता रहता है स्कूली बच्चों के आने जाने से लेकर पंचायत वासियों की यह मुख्य सड़क है जिससे सभी नगदी फसलें व लौग बाजार पहुचते है, लगभग तीन वर्ष से पुलियां की हालत जर्जर है कई बार सम्बंधित विभाग, स्थानिय नेताओ सहित सरकार को लिखा गया है लेकिन क्षेत्र वासियों की समस्या का कोई समाधान नही कर रहा है, इसलिये अब कार्यालय का घेराव कर आंदोलन किया जाएगा।
गौर हो कि लगभग दो वर्ष पूर्व सड़क को पक्का करने व पुलिया बनाने के टेंडर हो चुके है लेकिन विभागीय लापरवाही व ठेकेदार की मनमर्जी ने लोगो की मुश्किले बरकरार रखी है समस्या के समाधान की अपील करने के बाद तीन सालों मे लिंक सम्पर्क मार्ग पक्का नही हो पाया है न ही पुलियां बन पाई है, इसलिये आंदोलन के लिये पंचायत सहित क्षेत्रीय लौग लामबन्द होने शुरु हो गए है।
अधिशासी अभियंता प्रमोद उप्रेती ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि नाया-कुहंट लिंक मार्ग के टेंडर बहुत पहले हो चुके है एक सप्ताह के अंदर मौका पर कार्य शुरु किया जाएगा यदि ठेकेदार अधिक देरी करता है तो विभागीय कार्रवाही अम्ल मे लाई जाएगी।