हिमाचल के 16 शिक्षकों को मिलेगा राज्य स्तरीय पुरस्कार

हिमाचल के 16 शिक्षकों को मिलेगा राज्य स्तरीय पुरस्कार

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    02-09-2020

प्रदेश सरकार ने राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कारों की सूची जारी कर दी है। विभिन्न श्रेणियों के 16 शिक्षकों को  इसके लिए चुना है। इनमें दो प्रिंसिपल, एक हेडमास्टर, तीन प्रवक्ता, दो डीपीई, एक टीजीटी, दो सीएंडवी, एक पीईटी, चार जेबीटी शामिल हैं। 

13 शिक्षकों का चयन 44 आवेदनों में से किया है। इसके लिए चयन कमेटी का गठन किया था। तीन शिक्षकों का चयन सरकार ने किया है।

शिक्षा सचिव की ओर से जारी सूची में बताया गया है कि पुरस्कार के लिए पोर्टमोर स्कूल के प्रिंसिपल नरेंद्र कुमार सूद, गडा कुफर स्कूल जिला शिमला के प्रवक्ता हिंदी दयानंद शर्मा, कांगड़ा के बगली स्कूल के प्रवक्ता फिजिक्स राकेश कुमार वालिया, सोलन के जौणाजी स्कूल के डीपीई हेमप्रकाश शर्मा, कुल्लू के खारगा स्कूल के डीपीई दयानंद ठाकुर, सोलन के मिडल स्कूल कथेड़ की टीजीटी आर्ट्स सुनीता कुमारी, सोलन के सुल्तानपुर स्कूल के सीएंडवी देव दत्त शर्मा, हमीरपुर के लंबलू स्कूल के सीएंडवी तिलकराज शर्मा, सोलन के ओच्छघाट स्कूल की पीईटी नर्वदा सूद, सिरमौर के हरीपुरधार स्कूल के जेबीटी नरेश ठाकुर, बिलासपुर के बरोना स्कूल के जेबीटी विनोद कुमार, हमीरपुर के झगरियाणी स्कूल की जेबीटी प्रोमिला देवी, बिलासपुर के गेहड़वीं स्कूल की जेबीटी अंजना शर्मा को चुना है।

सरकार ने जो तीन शिक्षक चुने हैं, उनमें जिला मंडी के धरोटधार बगस्याड़ स्कूल के हेडमास्टर उत्तम सिंह ठाकुर, लाहौल-स्पीति के काजा स्कूल के प्रिंसिपल देकित डोलकर और सोलन के धुंधन स्कूल से प्रवक्ता नरेंद्र कपिला शामिल हैं।

सरकार की ओर से चुने तीन शिक्षकों को स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने, गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने और पढ़ाई में नए प्रयोग करने के लिए दिया जा रहा है।

सोलन से सबसे ज्यादा 5, शिमला-बिलासपुर और हमीरपुर जिले से दो-दो और कांगड़ा-कुल्लू-सिरमौर-मंडी और लाहौल स्पीति जिले से एक-एक शिक्षक शिक्षक शामिल है।