हिमाचल के सरकारी स्कूलों में होने वाली प्री नर्सरी भर्ती में होगा बदलाव

हिमाचल के सरकारी स्कूलों में होने वाली प्री नर्सरी भर्ती में होगा बदलाव

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   03-02-2022

राज्य के सरकारी स्कूलों में प्री नर्सरी कक्षाओं को पढ़ाने के लिए होने जा रही भर्ती के ड्राफ्ट में बड़े बदलाव हो सकते हैं। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में हुई विभाग की समीक्षा बैठक में कुछ नए बिंदु इसमें जोड़े गए हैं। इसके साथ ही अगली कैबिनेट में सारा मामला सामने रखने के निर्देश हुए हैं। 

राज्य में करीब 4700 प्री-नर्सरी टीचर भर्ती होने हैं। पहले तैयार किए गए ड्राफ़्ट के अनुसार इस भर्ती में आंगनबाड़ी वर्कर्ज को भी 30 फीसदी पद देने के लिए प्रोमोशन कोटा रखा गया है, 

लेकिन अब सवाल उठा है कि जब प्री-नर्सरी कक्षाओं से राज्य में आंगनबाड़ी केंद्र बंद ही नहीं हो रहे, तो फिर प्रोमोशन कोटा क्यों? इससे भी बड़ी बात यह कि बैठक में यह तय हुआ है कि एनसीटीई के प्रावधानों के दायरे में ही ये भर्तियां की जाएं।

केवल उन्हीं संस्थानों के डिप्लोमा या कोर्स पात्रता में लिए जाएं, जिनके पास मान्यता हो। इस ड्राफ्ट पर सारी चर्चा होने के बाद शिक्षा मंत्री ने भी कुछ बिंदु रिकॉर्ड करवाए हैं। शिक्षा सचिव रजनीश ने भी विभाग के ड्राफ्ट पर अपनी राय बैठक में रखी है। 

इसके बाद तय हुआ है कि ड्राफ़्ट में संभावित बदलाव करने के बाद अगली कैबिनेट में इस पॉलिसी को लाया जाए, ताकि अंतिम फैसला लेने के बाद इसी वित्त वर्ष में ये भर्तियां शुरू की जाएं। 

शिक्षा मंत्री 31 मार्च से पहले भर्तियों को पूरा करना चाहते हैं। शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को मल्टीटास्क वर्कर्र्ज भर्ती, पीजीटी पदनाम परिवर्तन और टीजीटी से लेक्चरर पद पर पदोन्नति संबंधित मामलों के बारे में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

प्रधान सचिव शिक्षा रजनीश, निदेशक उच्चतर शिक्षा डा. अमरजीत शर्मा, निदेशक प्रारंभिक शिक्षा डा. पंकज ललित और राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अभियान वीरेंद्र शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।