हिमाचल में कोरोना संक्रमितों चार लोगों की मौत

हिमाचल में कोरोना संक्रमितों चार लोगों की मौत

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  03-09-2021

हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को चार और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। कांगड़ा जिले में 87 वर्षीय, 72 वर्षीय, 61 वर्षीय परुष व 76 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ा। उधर, प्रदेश के कोरोना के 174 नए मामले आए हैं। प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा 3592 पहुंच गया है।

वहीं अब तक कोरोना के 214193 मामले आ चुके हैं। इनमें से 208815 ठीक हो चुके हैं। कोरोना सक्रिय मामले 1767 रह गए हैं। इसमें से बिलासपुर जिले में 116, चंबा 121, हमीरपुर 249, कांगड़ा 360, किन्नौर 31, कुल्लू 89, लाहौल-स्पीति 37, मंडी 370, शिमला 251, सिरमौर 15, सोलन 79 और ऊना में 49 सक्रिय मामले हैं। बीते 24 घंटों के दौरान 206 मरीज ठीक हुए हैं और कोरोना की जांच के लिए 9859 लोगों के सैंपल लिए गए।

प्रदेश में मृत्यु दर 1.68 से बढ़कर 1.70 फीसदी हो गई है। मौत के आंकड़ों में इजाफा होने से यह वायरस फिर से विकराल रूप धारण करने लगा है। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए फिर से अलर्ट किया है। बीते सप्ताह से प्रदेश में तीन से छह लोगों की मौत हो रही है। 

स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी का कहना है कि प्रदेश सरकार का मानना है कि हिमाचल में कोरोना से उन लोगों की मौत हो रही है जो पहले से ही अन्य बीमारी से ग्रसित थे, दूसरे अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बरतने वालों लोगों की भी मौत हुई है। 

ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अभी भी इस बीमारी को लेकर अस्पताल नहीं पहुंच रहे हैं। स्थिति गंभीर होने के बाद अस्पताल में पहुंचते है। इस कारण इनको बचाना मुश्किल हो रहा है।