हिमाचल में खुले औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, छह महीनों बाद लौटी रौनक
यंगवार्ता न्यूज - शिमला 01-10-2020
प्रदेश भर में कोरोना महामारी के चलते लगभग छह माह से बंद औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खुल गए हैं। गुरुवार को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खुलने से आईटीआई में द्वितीय वर्ष और एक वर्षीय ट्रेडों के प्रशिक्षुओं की कक्षाएं शुरू हुईं।
कोरोना महामारी के चलते आईटीआई प्रबंधन को जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार हर दो घंटों के बाद कमरों को सैनिटाइज किया जाएगा। प्रशिक्षुओं को अपने साथ सैनिटाइजर भी रखना होगा। बिना मास्क किसी भी प्रशिक्षु को परिसर में आने की अनुमति नहीं होगी।
मार्च 2020 में कोरोना महामारी के चलते शिक्षण संस्थानों को बंद किया गया था। इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं चल रही थीं। अब जरूरी दिशा.निर्देशों के साथ अब प्रदेश भर के संस्थान खोल दिए गए हैं।