हिमाचल में चार कोरोना संक्रमितों ने तोडा दम , प्रदेश में 144 नए मामले

हिमाचल में चार कोरोना संक्रमितों ने तोडा दम , प्रदेश में 144 नए मामले

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 05-10-2020

हिमाचल प्रदेश में चार और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। कांगड़ा के देहरा निवासी 61 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग को चंबा के सरी वार्ड में दाखिल किया गया था। 24 सितंबर को चंबा से टांडा अस्पताल रेफर किया गया।

कोरोना संक्रमित बुजुर्ग निमोनिया से भी ग्रसित था। रविवार देर रात बुजुर्ग ने टांडा अस्पताल में दम तोड़ दिया। शाम को ऊना जिले की 63 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। मृतक महिला को डीसीएचसी धर्मशाला से टांडा रेफर किया गया था। मंडी में भी एक संक्रमित की मौत हो गई है।

बिलासपुर अस्पताल में घुमारवीं उपमंडल के पेहड़वी गांव के संक्रमित की मौत हो गई है। वहीं, सोमवार को प्रदेश में कोरोना वायरस के 144 नए मामले आए हैं।

चंबा 23, मंडी 14, हमीरपुर 20, बिलासपुर 14, शिमला 34 और कांगड़ा में 39 नए मामले आए है। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों का कुल 15909 हो गया है। 3147 सक्रिय मामले हैं। अब तक 12521 मरीज ठीक हो गए हैं।

सोमवार को 180 और मरीज ठीक हो गए हैं। 216 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। पूर्व मंत्री रविंद्र रवि और टांडा मेडिकल कॉलेज का डॉक्टर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।