हिमाचल में छह ज़िलों में 34 कोरोना पॉजिटिव , बढ़कर आंकड़ा पंहुचा

हिमाचल में छह ज़िलों में 34 कोरोना पॉजिटिव , बढ़कर आंकड़ा पंहुचा

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 04-08-2020

हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को 34 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। बिलासपुर में 14, कांगड़ा में 10 शिमला में 4, चंबा में 2, सिरमौर में 2 और कुल्लू में 2 मामले आए हैं। बिलासपुर में एम्स कोठीपुरा के निर्माण कार्य के लिए बाहरी राज्यों से आए 14 मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रशासन ने सभी को संस्थागत क्वारंटीन किया था।

सिरमौर में कोरोना संक्रमण एक मामला कालाअंब जबकि दूसरा नाहन शहर के पुरबिया मोहल्ले का है। कुल्लू में 32 वर्षीय व्यक्ति और 30 वर्षीय महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित महिला मणिकर्ण पंचायत और व्यक्ति सैंज का रहने वाला है।

इनके प्राथमिक संपर्कों की जानकारी जुटाई जा रही है। प्रशासन ने एहतियातन ग्राम पंचायत मणिकर्ण के वार्ड छह और वार्ड सात को कंटेनमेंट जोन बनाया है। जबकि चोज और शगाना गांव को बफर जोन घोषित किया है। चंबा में दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

लाहल में 34 वर्षीय व्यक्ति और बौर छतराड़ी में 13 वर्षीय किशोर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। शिमला के रोहड़ू क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव के मामले बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को करोनो के चार मामले सामने आए हैं। जुब्बल तहसील के झाल्टा गांव में चंडीगढ़ से आए दंपती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि, कोटखाई में जम्मू से आए दो मजदूर कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। सभी कोरोना पॉजिटिव होम क्वारंटीन थे।

प्रशासन ने सभी को निर्धारित प्रोटोकाल के तहत कोविड केयर सेंटर रोहड़ू में शिफ्ट किया है। बीते पंद्रह दिन में क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव के 33 मामले सामने आ चुके हैं। जुब्बल के झाल्टा गांव में पति-पत्नी 3 अगस्त को चंडीगढ़ से गांव आए थे। तब से वे होम क्वारंटीन थे। मंगलवार को उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

वहीं, कोटखाई में जम्मू से आए दो मजदूर कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। दोनों मजदूर एक ठेकेदार के पास दो जुलाई को जम्मू से काम करने पहुंचे थे। इन मजदूरों के साथ करीब बीस अन्य मजदूर भी जम्मू से आए हैं जो कोरोना पॉजिटिव आए मजदूरों के संपर्क में थे। संपर्क मे आए सभी मजदूरों को प्रशासन ने क्वारंटीन किया है।

एसडीएम रोहड़ू बीआर शर्मा ने बताया कि प्रशासन की ओर से हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। झाल्टा गांव से दंपती को कोविड केयर सेंटर रोहड़ू शिफ्ट किया गया है। एसडीएम ठियोग कृष्ण कुमार ने बताया कि संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारंटीन किया गया है। अभी कुछ लोगों के और सैंपल लिए जाएंगे।

कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए सभी लोगों के टेस्ट किए जा रहे हैं। क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में इलाज करवा चुका एक युवक सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद अस्पताल के डायलिसिस सेंटर को सील कर दिया गया है।

सेंटर में तैनात स्टाफ को होम क्वारंटीन कर दिया गया है। अस्पताल को भी सैनिटाइज किया गया है। डायलिसिस सेंटर में तैनात स्टाफ के सैंपल बुधवार को लिए जाएंगे। बीते सोमवार को कोटलाकलां क्षेत्र का एक मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया है।

जांच में सामने आया कि उक्त मरीज ने क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में 29 जुलाई को डायलिसिस सेंटर में उपचार करवाया है। सूचना मिलते ही अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत स्टाफ को होम क्वारंटीन कर दिया। अस्पताल क्षेत्र को भी सैनिटाइज किया गया है।

डायलिसिस सेंटर के करीब आठ कर्मचारियों के सैंपल जांच को भेजे जाएंगे। फिलहाल, रिपोर्ट आने तक एहतियातन तौर पर डायलिसिस सेंटर 48 से 72 घंटे तक सील रहेगा। कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट के आधार पर सेंटर को खोलने को लेकर आगामी निर्णय लिया जाएगा।