हिमाचल में तैयार पीपीई किट को देश के कोने-कोने में पहुंचा रहा डाक विभाग

हिमाचल में तैयार पीपीई किट को देश के कोने-कोने में पहुंचा रहा डाक विभाग


यंगवार्ता न्यूज़ - बीबीएन 11 April 2020

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए इस्तेमाल होने वाली पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्शन एक्युपमेंट) किट को देश के कोने-कोने तक पहुंचाने का जिम्मा डाक विभाग ने उठाया है।

हिमाचल के बद्दी स्थित लोधीमाजरा इंडस्ट्रियल एरिया में तैयार की गई 3000 पीपीई किट को परवाणू से देश के दो महानगरों सहित 11 राज्यों के 17 शहरों के लिए डिस्पैच किया गया है।

कार्गो, पार्सल ट्रेनों और डाक विभाग की परिवहन सेवा के जरिये 21 स्पीड पोस्ट बैग आर्टिकल में यह पीपीई किट गंतव्य तक पहुंचेगी।

दिल्ली और मुंबई के अलावा बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड के लिए डाक विभाग की ओर से पीपीई किट पहुंचाई जाएंगी।

सहायक पोस्ट मास्टर जनरल हिमाचल प्रदेश सर्कल विशन सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के बीच आवश्यक दवाओं और चिकित्सा उपकरणों की डिलीवरी को डाक विभाग प्राथमिकता दे रहा है। कोविड-19 की पीपीई किट बददी से बुक हुई हैं जिन्हें पूरे देश में भेजा जा रहा है।

लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल नई दिल्ली 200 किटें, सर गंगाराम अस्पताल राजेंद्र नगर दिल्ली 100, रजवाड़ी अस्पताल घाटकोपर ईस्ट मुंबई 200, कस्तूरबा अस्पताल आर्यनगर चिंचपोकली मुंबई 200, कमांडेंट 159 जनरल अस्पताल फिरोजपुर कैंट पंजाब 200, अशोक राजपथ पटना यूनिवर्सिटी कैंपस पटना 200, द प्राइड अस्पताल एनएच 28 रुस्तमपुर गोरखपुर उत्तर प्रदेश 200,

गांधी औषधालय मुरैना मध्यप्रदेश 200, विजय होजरी गांधीबाग नागपुर महाराष्ट्र 200, जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भागलपुर बिहार 200, नालंदा मेडिकल कॉलेज अशोक राजपथ पटना बिहार 200, मेडिकल कॉलेज औरंगाबाद बिहार 200, विशाखा 3 जनरल अस्पताल विशाखापट्टनम आंध्रप्रदेश 200, जे के लोन अस्पताल जयपुर राजस्थान 200, मेडिकल कॉलेज जालौन उरई उत्तर प्रदेश 100, इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस बिलासपुर छत्तीसगढ़ 200, दीनदयाल उपाध्याय राजकीय कोरोनेशन अस्पताल देहरादून उत्तराखंड 100 ।