यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 16-07-2022
हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को दो और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। इसमें 24 वर्षीय युवक और 55 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। प्रदेश में 438 नए संक्रमितों के साथ सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 2043 पहुंच गया है। अस्पतालों में 38 मरीज भर्ती है, यह सभी डॉक्टरों की निगरानी में है। मंडी जिले में चार चिकित्सकों व तीन स्वास्थ्य कर्मियों समेत 56 नए पॉजिटिव मरीज आए हैं।
डीडीयू अस्पताल में कोरोना के 19 मामले दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल (डीडीयू) शिमला में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अस्पताल में शुक्रवार को जांच करवाने आए लोगों में से 19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित निकले लोगों में सांगटी, ओल्ड बस स्टैंड, संजौली, कृष्णानगर से दो-दो मामले आए है।
जबकि समरहिल, मल्याणा , लालपानी , लोअर समिट्रि, दुर्गापुर, पंथाघाटी, मतियाना, आईएसबीटी, तारादेवी , फागली और ढली के रहने वाले हैं। जिले में शुक्रवार को 66 नए मामले सामने आए हैं। सक्रिय केसों की संख्या बढ़कर 265 हो गई है। अब तक 36,278 मामले कोरोना के आ चुके हैं। 35,292 लोग बीमारी से ठीक हो गए हैं और 717 की मौत हो चुकी है।
हिमाचल में पहले दिन 14,355 लोगों को लगी मुफ्त बूस्टर डोज प्रदेश में 18 से 59 आयु वर्ग के 14,355 लोगों को शुक्रवार को मुफ्त बूस्टर डोज लगी। जिला बिलासपुर में 808, चंबा में 272, हमीरपुर में 298, कांगड़ा में 5664, किन्नौर में 134, कुल्लू में 420, मंडी में 552, शिमला में 1285, सिरमौर में 127, सोलन में 3646 और ऊना में 249 लोगों ने बूस्टर डोज लगवाई। लाहौल स्पीति में शुक्रवार को किसी भी व्यक्ति को बूस्टर डोज नहीं लगाई गई।