हिमाचल में पांच नई जेलों का होगा निर्माण

हिमाचल में पांच नई जेलों का होगा निर्माण

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला  03-02-2021

हिमाचल में अब जेलों की दशा सुधारने को बड़े स्तर पर काम शुरू होगा। इसी के चलते पांच स्थानों पर नई जेलें बनाई जाएंगी, जिसमें मंडी, कुल्लू, रामपुर, किन्नौर व नालागढ़ शामिल हैं। यहां की जेलों की दशा अतिदयनीय हो चुकी थी। 

वहीं अब राज्य की अन्य जेलों को डबल स्टोरी बनाया जाएगा, ताकि कैदियों को ठूंस-ठूंस कर रखने की नौबत न आए। वहीं, हिमाचल की जेलों में हर हाथ को काम के तहत पांच करोड़ का टर्नओवर इस वर्ष रहा है, जबकि डेढ़ करोड़ रुपए कैदियों ने कमाए हैं। 

अब जेलों में कैदियों को अच्छी मैट्रिक्स भी प्रदान की जाएगी। डीजी जेल सुमेश गोयल ने कांगड़ा-चंबा दौरे के दौरान जेलों की दशा को सुधारने के प्लान के बारे में बातचीत की। हिमाचल की सभी जेलें अब डबल स्टोरी होंगी। 

लाला लाजपतराय जिला एवं मुक्त सुधार गृह में पहुंचे डीजीपी जेल सुमेश गोयल ने बताया कि प्रदेश की जेलों में विचाराधीन कैदियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिसके चलते जेलों में कैदियों को रखने की व्यवस्था करने के लिए सभी जेलों को डबल स्टोरी बनाया जाएगा। इससे जहां आर्थिक खर्च भी बचेगा, वहीं कैदियों को रखने की समस्या भी दूर होगी। 

हिमाचल की जेलों में सभी कैदियों को मैट्रन मुहैया करवाए जाएंगे। प्रदेश में शुरू किए गए हर हाथ को कम योजना के तहत गत वर्ष प्रदेश में कैदियों को डेढ़ करोड़ रुपए वेतन के रूप में दिया है, जबकि जेल की सालाना टर्नओवर पांच करोड़ के करीब है।

प्रदेश की जेलों में छह से सात प्रतिशत कैदी बाहर काम कर रहे हैं। इसके साथ ही हर हाथ को काम के तहत कई नए प्रयोग किए जा रहे हैं, जो कि सफल हो रहे हैं।

डीजीपी जेल सोमेश गोयल ने कहा कि प्रदेश की जेलों में हरियाणा की तर्ज पर हर्बल खेती की जाएगी। इससे जहां कैदियों को काम करने का मौका मिलेगा,

वहीं प्रकृति के साथ भी उनका लगाव बढ़ेगा। प्रदेश की जेलों में रेडियो शुरू किया गया है, जिससे संज्ञान लेकर उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा की जेलों में भी रेडियो को शुरू किया गया है।