हिमाचल में सेब की पैकिंग के लिए 1 करोड़ कार्टन-ट्रे तैयार

हिमाचल में सेब की पैकिंग के लिए 1 करोड़ कार्टन-ट्रे तैयार

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   28-06-2020

कोरोना काल के बीच हिमाचली सेब मंडियों में आने वाला है। लेबर की दिक्कतों के बीच सेब तुड़ान की तैयारियां हो रही हैं, लेकिन इस बार कोरोना का भी खतरा है।  इसलिए सरकार ने शिमला जिला में 15 से 20 सेटेलाइट मंडियां स्थापित की हैं।  

सेब की मार्केटिंग से लेकर तुड़ान और ढुलाई के लिए लेबर की ज्यादा जरूरत रहती है।  इस बार नेपाल के साथ तनाव की स्थिति है।

जिस वजह से ज्यादातर नेपाली मजदूर वापस नहीं लौटे हैं। हालांकि सरकार का दावा है कि प्रदेश में 60 से 70 प्रतिशत लेबर मौजूद है।  

पड़ोसी राज्यों से भी संवाद स्थापित किया गया है। साथ ही सभी जिलों के डीसी को भी आपस में समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि मजदूरों को सेब सीजन में दूसरे जिलों से शिमला, कुल्लू, मंडी और चंबा भेजा जा सके। 

इसके अलावा सीएम जयराम ठाकुर ने केंद्र सरकार से भी आग्रह किया है कि वह नेपाल सरकार से बात करके मजदूरों को लाने की व्यवस्था करें।

सरकार ने कृषि-बागवानी के कामों के लिए आने वाली लेबर को सीधे बागीचों में जाने के निर्देश दिए हैं। वो काम भी करेंगे और वहीं क्वारंटीन भी होंगे।