राज्य सहकारी बैंक के 350 अधिकारी और कर्मचारी को मिला पदोन्नति का तोहफा
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 17-07-2021
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक ने विभिन्न श्रेणियों के 350 अधिकारी और कर्मचारी पदोन्नत कर दिए हैं। शुक्रवार को राजधानी शिमला के सांगटी में हुई बैंक के अध्यक्ष खुशीराम बालनाटाह की अध्यक्षता में हुई निदेशक मंडल की बैठक में विभागीय पदोन्नति कमेटी की सिफारिशों के अनुसार पदोन्नति दी गई है।
इसके अलावा ट्रक संचालन से जुड़े व्यवसायियों के लिए ऋण सीमा को सात लाख से बढ़ाकर 15 लाख कर दिया गया है। आईडीआरबीटी संस्थान हैदराबाद को आईटी सलाहकार बनाने का भी फैसला लिया गया है।
सहकारी बैंक ने एक एजीएम को पदोन्नत कर डीजीएम, दस वरिष्ठ प्रबंधकों को एजीएम, 26 प्रबंधकों को वरिष्ठ प्रबंधक, 10 एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट को सहायक प्रबंधक, 290 जूनियर क्लर्कों को एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट, इनके अलावा पियून, दफ्तरी और असिस्टेंट प्रोग्रामर भी पदोन्नत किए गए हैं।
इसके अलावा 173 कर्मचारियों को 04-09-14 का वित्तीय लाभ देने का भी बोर्ड ने फैसला लिया। उन्होंने कहा कि कर्मचारी किसी भी संस्थान की रीढ़ होते हैं।
उनके सेवा शर्तों से जुड़े मामले हमेशा बैंक प्रबंधन की प्राथमिकता रही है। उनके सभी देय लाभ यथासमय उन्हें प्रदान किए गए हैं ताकि उनका मनोबल ऊंचा रखा जा सके।
बैंक ने अपने सूचना प्रौद्योगिकी संरचना तंत्र के उन्नयन व सुदृढ़ीकरण के लिए वर्तमान बैंक साफ्टवेयर को दोबारा संरचित करने का निर्णय लिया है।
बैंक ने अपनी ऋण योजनाओं को अधिक ग्राहक मैत्री बनाने के उद्देश्य से मल्टी एक्सेल ट्रकों के वित्त पोषण के लिए विशेष हिम ऋण योजना की परिचालन अवधि को बढ़ाने बारे में भी निर्णय लिया।
बैठक में बैंक के निदेशक मंडल सदस्यों में शेर सिंह चौहान, प्रियव्रत शर्मा, बलदेव भंडारी, पितांबर नेगी, राम गोपाल ठाकुर, प्रेम लाल सोनी, राकेश गौतम, जय सिंह, विनय नेगी, गणेश दत्त, विजय ठाकुर, केशव चौहान, रमेश कुमार, द्रौपती ठाकुर, किरण कौंडल के अलावा नाबार्ड के क्षेत्रीय मुख्य महा प्रबंधक दिनेश रैना, बैंक के प्रबंध निदेशक श्रवण मांटा और महाप्रबंधक डॉ. आरपी नैंटा मौजूद रहे।
राज्य सहकारी बैंक की ओल्ड बस स्टेंड और संजौली शाखा ने शुक्रवार को एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता और जागरूकता शिविर लगाया गया।
ओल्ड बस स्टेंड शाखा की प्रबंधक मोनिका कौशल ने महिलाओं, किसानों के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं में मिल रही ब्याज छूट से अवगत कराया। बचत खातों की महत्ता की भी जानकारी दी गई।
सहायक प्रबंधक विजय कुमार ने मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम, पॉस मशीन और हिम पैसा एप की जानकारी दी। संजौली शाखा की सहायक प्रबंधन सुनीता ठाकुर और अपूर्वा गोयल ने लोगों को सुरक्षित लेनदेन की जानकारी दी।