हमीरपुर में एक ही परिवार के पांच लोगों समेत हिमाचल में नौ कोरोना पॉजिटिव
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 12-06-2020
हमीरपुर में एक ही परिवार के पांच लोगों समेत हिमाचल में शुक्रवार को 9 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। हमीरपुर जिले में झांसी से लौटे एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति के प्राथमिक संपर्क में आए परिवार के पांच अन्य सदस्य भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं।
कोविड-19 संक्रमित पांच लोगों में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की 35 वर्षीय पत्नी, 10 वर्षीय बेटा, 9 वर्षीय भतीजी, 57 वर्षीय माता और 59 वर्षीय पिता शामिल हैं। यह सभी 29 मई को झांसी से लौटे कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति के प्राथमिक संपर्क हैं।
संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया है। इन पांच नए मामलों के साथ जिला हमीरपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 131 पहुंच गई है। जबकि 92 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है। वर्तमान में जिला में कोरोना संक्रमित सक्रिय मामलों की संख्या 38 रह गई है। जबकि कांगड़ा जिला में सक्रिय मामले 56 हो गए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि शुक्रवार को कोरोना संक्रमित पांचों लोग सुजानपुर तहसील के छनेर क्षेत्र के एक झांसी से लौटे कोरोना संक्रमित व्यक्ति के नजदीकी रिश्तेदार हैं।
यह व्यक्ति झांसी से 29 मई, 2020 को लौटा था और होम क्वारंटीन में रखा गया था। गत 9 जून को संक्रमण की पुष्टि के उपरांत इस व्यक्ति को कोविड केयर सेंटर भेजा गया था। इस व्यक्ति की पत्नी व बेटा उसके साथ ही झांसी से लौटे थे और उसके माता-पिता व एक अन्य बच्ची भी उसके प्राथमिक संपर्कों में शामिल है।
सिरमौर के कालाअंब में दो पॉजिटिव मामले आए हैं। दोनों संक्रमित हिमालयन कॉलेज के लेबर होस्टल में रह रहे थे। सीएमओ केके पराशर ने पुष्टि की है। वहीं चंबा में 22 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। सोलन के दाड़लाघाट में कोरोना संक्रमण का पहला मामला आया है।
गाजियाबाद से लौटा युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। युवक को घर में क्वारंटीन किया गया था। सोलन जिला में पांच संक्रमित मरीजों ने कोरोना को मात दी है। पिछले कल छह रिपीट सैंपल भेज गए थे जिनमें पांच निगेटिव हो गए हैं। अब जिला में नौ एक्टिव मामले बचे हैं।
वहीं कालाअंब की ओरिसन फार्मा कंपनी के दो और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यह हरियाणा के कुरुक्षेत्र और यमुनानगर के रहने वाले हैं। दोनों शिवालिक कॉलोनी में रहते हैं। शिवालिक कॉलोनी हिमालयन कॉलेज कालाअंब के सामने हरियाणा की सीमा में है जोकि पहले से कन्टेनमेंट जोन है। इनके सैंपल हरियाणा में लिए गए थे, इसलिए दोनों मामले हरियाणा में गिने जाएंगे।