हर घर तिरंगा अभियान को लेकर पांवटा साहिब डिग्री कॉलेज में तैयारियां शुरू 

पांवटा साहिब के गुरु गोबिंद सिंह राजकीय महाविद्यालय में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर विद्यार्थियों और शिक्षकों की तैयारियां पूरे जोरों शोरों पर हैं

हर घर तिरंगा अभियान को लेकर पांवटा साहिब डिग्री कॉलेज में तैयारियां शुरू 

अंकिता नेगी - पांवटा साहिब  04-08-2022

पांवटा साहिब के गुरु गोबिंद सिंह राजकीय महाविद्यालय में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर विद्यार्थियों और शिक्षकों की तैयारियां पूरे जोरों शोरों पर हैं। महाविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए दो सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं, जिसमें तिरंगे को विधिवत व्यवस्थित किया गया है, ताकि विद्यार्थी इस अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए तिरंगे के साथ अपनी फोटो या सेल्फी ली और इसे अपने सोशल प्लेटफॉर्म पर अपलोड करें। 
 
 
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मोहन सिंह चौहान ने बताया कि महाविद्यालय में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर सभी विद्यार्थी एवं शिक्षक कटिबद्ध है। विशेष रूप से राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थी एवं प्रोग्राम ऑफिसर डॉ .जय चन्द एवं प्रो। नंदिनी कंवर , एनसीसी के छात्र एवं छात्राएं और इसकी ऑफिसर डॉ. पूजा भाटी तथा स्काउट एंड गाइड के सभी विद्यार्थी और इसके अधिकारी प्रोफेसर गोपाल भारद्वाज आदि सभी लोग इस अभियान में पूरी तैयारी के साथ देश के इस आह्वान को स्वीकार कर रहे हैं। 
 
 
महाविद्यालय में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर एक एक्टिविटी कैलेंडर तैयार किया गया है जिसमें महाविद्यालय की सभी छात्र एवं छात्राएं अपना योगदान दे रहे हैं। दस अगस्त को महाविद्यालय में अलग-अलग प्रति स्पर्धाओं को लेकर प्रतियोगिता रखी गई है जिसमें नारा लेखन, कोलाज, रंगोली, भाषण प्रतियोगिता और कविता के माध्यम से प्रतिभागी तरंगे एवं देशभक्ति के प्रति अपनी कला एवं योग्यता का प्रदर्शन करेंगे। 
 
 
वहीं,12 अगस्त को क्योंकि पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकलेगी इसी श्रृंखला में महाविद्यालय के सभी शिक्षक सभी छात्र एवं छात्राएं भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन करेंगे और  शहर के लोगों को इस दिशा में जागरूक करेंगे। 
 
 
फिर,13 अगस्त को महाविद्यालय में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है जिसमें देश भक्ति, शहीदों के बलिदान और भारतीय संस्कृति के अलग-अलग बिंदुओं को मद्देनजर रखते हुए तिरंगे के प्रति अपनी भावनाओं को विद्यार्थी अभिव्यक्त करेंगे,तथा यह अभियान 15 अगस्त तक महाविद्यालय में जारी रहेगा।