हंसराज रघुवंशी के नाम रही समर फेस्टिवल की तीसरी संध्या,रघुवंशी के गीतों पर झूमा रिज
अंतरराष्ट्रीय शिमला समर फेस्टिवल की तीसरी संध्या पर हिमाचल के लोक कलाकारों ने खूब समा बांधा। हिमाचली गायक हंसराज रघुवंशी का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोला
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 08-06-2022
अंतरराष्ट्रीय शिमला समर फेस्टिवल की तीसरी संध्या पर हिमाचल के लोक कलाकारों ने खूब समा बांधा। हिमाचली गायक हंसराज रघुवंशी का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोला। कार्यक्रम में सबसे पहले प्रदेश के लोक कलाकार प्रवेश निहालटा ने मंच संभाला।
दिलीप सिरमौरी ने भी नाटियों पर पर धमाल मचाया। पहाड़ी लोक गायक हेमंत शर्मा ने भी खूब रंग जमाया। इसके बाद स्टार कलाकार हंसराज रघुवंशी ने मंच संभाला। दर्शकों ने सीटियां बजाकर इनका स्वागत किया। हंसराज ने कई लोकप्रिय गीत गाकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया।
उपायुक्त आदित्य नेगी ने प्रधान सचिव(राजस्व) एवं वित्त आयुक्त ओंकार चंद शर्मा का बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में स्वागत किया। बुधवार को समर फेस्टिवल की अंतिम संध्या पंजाबी नाइट होगी। इसमें पंजाबी स्टार कलाकार गुरु रंधावा मुख्य आकर्षण होंगे।