अग्निपीड़ित फकीरचंद के सहायता के लिए क्षेत्र वासी मदद के लिए आए आगे 

अग्निपीड़ित फकीरचंद के सहायता के लिए क्षेत्र वासी मदद के लिए आए आगे 

यंगवार्ता -न्यूज़  शिलाई   21-04-2020

गत दिनों उपमंडल शिलाई के बाली-कोटी पंचायत के खेराड़ी गांव के मुकबधिर अग्निपीड़ित फकीरचंद के सहायता के लिए इम्दादियों के हाथ आगे बढ़ने लगे है। 

क्षेत्र वासियों द्वारा हर सम्भव सहायता के लिए हाथ आगे बढ़ रहे है। दूसरों के निर्माणाधीन मकान में शरण लिए फकीरचंद के नवनिर्माण आवास के लिए ग्रामीणों निःशुल्क कार्य करना आरंभ जर दिया है। 

वहीं बाहर से भी सहायता के लिए लोग आगे आ रहे है। बीते दिन शिलाई निवासी समाजसेवी कपिल देसाई ने फ़क़ीर चंद को 5100/ की धनराशि भेट करते हुए कपिल ने आश्वासन दिया कि वह हर सम्भव सहायता करेंगे।

उन्होंने लोगों से आवाहन किया कि फकीरचंद मूकबधिर है वह न बोल सकता है न सुन सकता है ऐसे में लोगों को साम्रतानुसार उसकी हर इमदाद करने को आगे आना चाहिए। 

फकीरचंद ने मुकभाषा में रोते हुए हाथ जोड़ इशारा किया की प्रशासन व क्षेत्र के लोग उसकी मदद कर रहे है।

बता दें कि गत दिनों हुई आगजनी में मूकबधिर फकीरचंद का मकान सहित सारा सामान आगजनी में जल कर राख हो गया था।