अब घर बैठे अपडेट करें अपना राशन कार्ड , जानिए कैसे........ 

अब घर बैठे अपडेट करें अपना राशन कार्ड , जानिए कैसे........ 

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली  02-03-2021

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना काफी सफल रही है। सभी राशन कार्डधारकों को रियायती कीमत पर अनाज मिलता रहे, इसीलिए केंद्र सरकार ने पिछले साल ये योजना शुरू की थी।

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना एक डिजिटल फ्रेम वर्क है और इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत लॉन्च किया था।इस योजना के जरिए राशन कार्ड का उपयोग देश के किसी भी हिस्से में किया जा सकता है। गरीब और प्रवासी मजदूर, जो काम की तलाश में एक से दूसरे राज्य में भटकते हैं, अपने गृह राज्य के अलावा अन्य राज्यों में भी इस योजना के तहत अनाज ले सकते हैं।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) सिस्टम के तहत 2 महीने के लिए मुफ्त राशन की आपूर्ति की जाती है। आप अनाज लेने के अलावा राशन कार्ड को अन्य जरूरी दस्तावेज बनवाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसलिए यदि आप अपना मौजूदा एड्रेस बदल रहे हैं तो नये  एड्रेस को राशन कार्ड में अपडेट करना न भूलें। यहां आपको राशन कार्ड में एड्रेस अपडेट करने का तरीका बताया जाएगा।

आप घर बैठे भी ये काम कर सकते हैं। राशन में अपडेट करने के लिए आधिकारिक पीडीएस पोर्टल (www.pdsportal.nic.in) पर विजिट करें। यहां से अपनी राज्य सरकार के पोर्टल पर पहुंचे। अब आपको सभी राज्यों की एक लिस्ट मिलेगी। अपने गृह राज्य को चुनें।

यहां से आप राज्य के पेज पर पहुंचा जाएंगे। ये है आगे का प्रोसेस ध्यान रहे कि राशन कार्ड एड्रेस का फॉर्म बदलने या राशन कार्ड फॉर्म को बदलने के लिए सही लिंक का चयन करना जरूरी है। हर राज्य के लिए ये अलग-अलग हो सकता है। 

यूजर आईडी / पासवर्ड का उपयोग करके आप अकाउंट में साइन इन करें। और फिर सारी डिटेल ध्यान से सही-सही दर्ज करें। इसके बाद ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।   प्रिंट आउट संभाल कर रखें यदि आप संभावित रेफ्रेंस के लिए फाइल किए गए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर रखें तो ये बेहतर होगा। सभी राज्यों के लिए अलग-अलग पोर्टल तैयार किए गए हैं।

इसीलिए इनके स्टेप्स भी अलग-अलग हों, ऐसा संभव है। जानिए मोबाइल नंबर अपडेट करने का तरीका राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करना भी आसान है।सबसे पहले https://nfs.delhi.gov.in/Citizen/UpdateMobileNumber.aspx पर जाएं। ये लिंक सिर्फ दिल्ली के लोगों के लिए है। बाकी राज्यों के लिए लिंक एड्रेस अलग होगा।

इस लिंक के खुलने पर यहां आपको 4 बॉक्स दिखेंगे। पहला होगा Aadhar Number of Head of Household/NFS ID। यहां अपने परिवार के मुख्य सदस्य का आधार या एनएफएस आईडी डालें। इसके बाद वाले बॉक्स में राशन कार्ड नंबर लिखें।अगले बॉक्स में परिवार के मुखिया का नाम और चौथे बॉक्स में नया मोबाइल नंबर दर्ज कर दें।

फिर सेव पर क्लिक करें। इससे आपका मोबाइल नंबर राशन कार्ड में अपडेट हो जाएगा। असल में राशन कार्ड में पुराना मोबाइल नंबर ही दर्ज हो तो काफी नुकसान होता है। यदि आपका नंबर अपडेट न हो तो सरकार की तरफ से कि‍ए गए बदलाव या राशन की दुकान पर अनाज बंटने की जानकारी आपको नहीं मिलेगी।