अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने खोला मोर्चा , पांच ट्रैक्टर से वसूला 50 हजार जुर्माना

पांवटा साहिब में पुलिस ने बीते पांच दिनों से अवैध खनन के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है।

अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने खोला मोर्चा , पांच ट्रैक्टर से वसूला 50 हजार जुर्माना
अंकिता नेगी - पांवटा साहिब  19-12-2021

पांवटा साहिब में पुलिस ने बीते पांच दिनों से अवैध खनन के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। इस दौरान जहां लाखों रुपये का जुर्माना वसूला गया है , वहीं दो एफआईआर भी दर्ज की गई है।
 
डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर की अगुवाई में चल रही इस मुहिम के तहत रविवार को पुरूवाला पुलिस थाना के थाना प्रभारी ने बांगरण पुल के नीचे गिरी नदी में अवैध खनन को अंजाम दे रहे पांच ट्रेक्टर को धर दबोचा है, इनसे 50 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है।
 
ये ट्रेक्टर बिना एम-फार्म के मटेरियल उठा रहे थे। इस कार्रवाही के दौरान थाना प्रभारी विजय रघुवंशी मौजूद रहे। डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने बताया कि आगे की कानूनी कार्यवाही जारी रहेगी।