अंशकालिक जलवाहकों को बड़ी राहत, पद भरने और अटल वर्दी योजना को मंजूरी

अंशकालिक जलवाहकों को बड़ी राहत, पद भरने और अटल वर्दी योजना को मंजूरी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 27-05-2020

हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक बुधवार को सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में सचिवालय में हुई। मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए।

मंत्रिमंडल की बैठक में अंशकालिक जलवाहकों को बड़ी राहत दी गई। अंशकालिक जलवाहक अब 14 साल के बजाय 13 साल में नियमित होंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में सांख्यिकी सहायकों के दस पद भरे जाने को भी मंत्रिमंडल ने स्वीकृति प्रदान की।

अटल वर्दी योजना के तहत वर्ष 2019 और 20 की वर्दी खरीद को भी कैबिनेट ने मंजूरी प्रदान की। मंत्रिमंडल की बैठक में टास्क फोर्स के प्रमुख अतिरिक्त मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने और ज्यादा आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने के बारे में प्रेजेंटेशन दी।

कैबिनेट ने हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों पर चिंता जताई।