आरओ के पास पहुंचे 88.64 प्रतिशत पोस्टल बैलेट, 14453 सर्विस वोटर आना बाकी 

हिमाचल विधानसभा चुनाव में गुरुवार को होने वाली मतों की गणना से पहले निर्वाचन अधिकारियों के पास 1,12,834 पोस्टल बैलट पेपर पहुंच गए हैं। पिछले विधानसभा चुनावों की तुलना में इस वर्ष चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को जारी किए

आरओ के पास पहुंचे 88.64 प्रतिशत पोस्टल बैलेट, 14453 सर्विस वोटर आना बाकी 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     07-12-2022

हिमाचल विधानसभा चुनाव में गुरुवार को होने वाली मतों की गणना से पहले निर्वाचन अधिकारियों के पास 1,12,834 पोस्टल बैलट पेपर पहुंच गए हैं। पिछले विधानसभा चुनावों की तुलना में इस वर्ष चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को जारी किए गए डाक मतपत्रों में 17 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

जहां एक ओर पिछले चुनावों में मतदान ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को जारी डाक मतपत्रों में से 45,126 मतपत्र प्राप्त हुए थे। वहीं, दूसरी ओर इन चुनावों में अब तक प्राप्त डाक मतपत्रों की संख्या 1,12,834 है, जो पिछले चुनावों की अपेक्षा 17 प्रतिशत अधिक है। प्रदेश विधानसभा चुनाव में 127287 डाक मतपत्रों का इस्तेमाल किया गया है। 

इसमें से विभाग के पास अब तक 1 लाख से ज्यादा मत पत्र पहुंच चुके हैं। 8 दिसंबर तक सुबह 8 बजे से पहले मतपत्रों का आना जरूरी है। इसीलिए संभावना जताई जा रही है कि डाक मतपत्रों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। आठ दिसंबर को मतों की गणना पहले बैलेट पेपर से शुरू होगी। आठ बजे से पहले जो मतपत्र निर्वाचन विभाग के पास पहुंच जाएंगे, उन्हें ही गिनती में शामिल किया जाएगा। 

इसके बाद प्राप्त होने वाले बैलेट पेपर को काउंटिंग में शामिल नहीं किया जाएगा। इसलिए विपक्षी दल बैलेट पेपर को लेकर काफी चिंतित हैं। सूचना के अनुसार अब प्रत्याशी बैलेट पेपर को लेकर खुद वोटरों से संपर्क भी साध रहे हैं। 

चुनावी ड्यूटी में तैनात जिन कर्मचारियों ने अभी तक वोट नहीं डाला है, उन कर्मचारियों से संपर्क साधकर उन्हें वोट डालने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। ताकि समय पर उनका उपयोग निर्वाचन विभाग तक पहुंच सके। चुनाव में 1-1 वोट की कीमत को देखते हुए कैंडिडेट्स की बैलेट पेपर पर पूरी नजर है। 

राज्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने कहा कि डाक मतपत्र की डिलीवरी में किसी तरह की भी देरी न हो, इसके लिए उन्होंने डाक विभाग से बिना किसी देरी के डाक मतपत्रों को आरओ ऑफिस तक पहुंचाने के लिए कहा है। आठ बजे के बाद प्राप्त होने वाले मतपत्रों को गिनती में शामिल नहीं किया जाएगा।