ऊना में 29 करोड़ की लागत से निर्मित होगा 5 मंजिला मिनी सचिवालय
यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 11-07-2020
जिला मुख्यालय पर नए मिनी सचिवालय भवन का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसके पांच फ्लोर होंगे। डीसी ऑफिस फोर्थ फ्लोर पर और एसपी ऑफिस टॉप फ्लोर पर बनेगा।
वहीं फस्र्ट फ्लोर पर तहसीलदार ऑफिस, सेकंड फ्लोर पर एसडीएम, एसई आईपीएच और डीएफएससी ऑफिस, थर्ड फ्लोर पर एडीसी ऑफिस व डीआरआर ऑफिस होगा। ग्राउंड फ्लोर पर वाहनों के लिए पार्किंग बनाई जाएगी।
इस भवन में एक से दूसरे फ्लोर पर आने जाने के लिए दो लिफ्ट लगाई जाएंगी। भवन निर्माण पर 29 करोड़ से अधिक की लागत आएगी। निर्माण पूरा होने से प्रमुख कार्यालय एक छत तले आ जाएंगे। इनमें डीसी, एसपी व एसडीएम ऑफिस, एसई आईपीएच, डीएफएससी दफ्तर शामिल हैं। साथ ही जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी।
क्योंकि पुराने मिनी सचिवालय भवन में ग्राउंड फ्लोर पर स्थित दफ्तरों को भारी बारिश होने पर जलभराव की समस्या से जूझना पड़ता है। उल्लेखनीय है कि 6 दिसंबर, 2018 को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मिनी सचिवालय भवन की आधारशिला रखी थी।
पिछले साल संबंधित कंस्ट्रक्शन कंपनी ने भवन निर्माण की साइट पर तीन-चार प्वाइंट पर पाइल फाउंडेशन के लिए डिलिंग की थी। क्योंकि जिस साइट पर भवन निर्माण किया जाना है, वाटर लॉग एरिया और उसकी वेयरिंग कैपेसिटी कम है।