एपीएमसी की टापरी मंडी में सेब की बिक्री शुरू
यंगवार्ता न्यूज़ - रिकांगपिओ 11-09-2020
एपीएमसी का किन्नौर जिला में पहला फल एवं सब्जी मंडी ने काम शुरू कर दिया है।
इस मौके पर चेयरमैन नरेश शर्मा, वन निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी, एपीएमसी के डायरेक्टर बीरबल नेगी और परविंदर नेगी के मंडी यार्ड पर 27 फल विक्रेताओं को लाइसेंस वितरित किए।
एपीएमसी के चेयरमैन नरेश शर्मा ने कहा कि टॉप क्वालिटी की सेब की बिक्री टापरी फल एवं सब्जी मंडी से होगी।
इसे प्रचारित करने के लिए एपीएमसी तेजी से कार्य भी करेगी। टापरी मंडी में भी प्रदेश के अन्य एपीएमसी की मंडियों की तर्ज पर सेब गढ़ रेट पर ही बिकेंगे।
गढ़ रेट पर सेब बिकने से बागवानों को अधिक लाभ होता है। उन्होंने कहा कि टापरी सब्जी मंडी में यदि कोई बागवान अपने सेब के दाम से संतुष्ट नहीं होता है, तो वह अपने सेब को किसी दूसरी मंडी में ले जाकर बेच सकता है, जिसके लिए कोई भी किसी बागवान को बाध्य नहीं करेगा।