कोई भी मतदाता छूटे ना उद्देश्य से मनाया गया 12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस

समावेशी, सुगम एवं सहभागी निर्वाचन "थीम को लेकर देश भर में आ 12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया।शिमला बचत भवन में भी प्रदेश निर्वाचन विभाग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नए मतदाताओं को जागरूक करने के मकसद से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और नए मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित किया।

कोई भी मतदाता छूटे ना उद्देश्य से मनाया गया 12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   25-01-2022


समावेशी, सुगम एवं सहभागी निर्वाचन "थीम को लेकर देश भर में आ 12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया।शिमला बचत भवन में भी प्रदेश निर्वाचन विभाग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नए मतदाताओं को जागरूक करने के मकसद से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और नए मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित किया।

इस मौके पर उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने कहा कि मतदान देश निर्माण में अहम योगदान अदा करता है और युवाओं की इसमें ज्यादा से ज्यादा भागीदारी होना बहुत जरूरी है।इसलिए 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं को मतदाता सूची में पंजीकरण करके मतदान प्रक्रिया में आगे बढ़ कर भाग लेना चाहिए।राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर युवाओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया है।

इस मौके पर उपायुक्त शिमला ने नए मतदाताओं को मतदाता कार्ड भी वितरित किये। कार्यक्रम में निर्वाचन विभाग के कार्यकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी दिलीप नेगी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे