कोरोना काल में हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में 300 से अधिक यूनिट एकत्रित
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 06-04-2021
कोरोना काल में हिमाचल प्रदेश के कई अस्पताल रक्त की कमी से जूझ रहे हैं। वहीं, डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज हमीरपुर ने इस क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में 300 से अधिक यूनिट एकत्रित किए गए हैं। यह मुकाम अस्पताल प्रशासन, ब्लड बैंक की टीम और समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से हासिल हो पाया है।
कोरोना के चलते कई जिलों में रक्तदान शिविर नहीं हो पा रहे हैं। रक्तदान की इच्छा रखने वाले लोग भी कोरोना के भय से अस्पतालों में जाकर रक्तदान करने से गुरेज कर रहे हैं।
अस्पतालों में कैंसर सहित कई अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को समय पर रक्त नहीं मिल रहा है। इससे कइयों को जान से हाथ धोना पड़ रहा है। हमीरपुर में स्वयंसेवी संगठन इमरजेंसी में भी 24 घंटे मरीजों को रक्त उपलब्ध करवा रहे हैं।
जिला हमीरपुर में नादौन केयर फाउंडेशन, हमीरपुर ब्लड डोनर, डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा फैन क्लब, इंकलाब ब्लड डोनर और बाबा बालक नाथ ब्लड डोनर संस्था समेत आधा दर्जन से अधिक स्वयंसेवी संस्थाएं, विभिन्न छात्र संगठन बेहतरीन कार्य कर रहे हैं।
स्वयंसेवी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रक्तदान शिविर लगा रहे हैं। इमरजेंसी में अस्पताल जाकर लोगों की जान बचा रहे हैं। इन संस्थाओं ने व्हाट्सएप ग्रुप बनाए हैं।
ग्रुप में न केवल हमीरपुर, बल्कि हिमाचल समेत अन्य राज्यों में विभिन्न कंपनियों व सरकारी व अर्ध-सरकारी विभागों में सेवाएं दे रहे युवा भी शामिल हैं।
जिले, प्रदेश व राज्य से बाहर भी अगर किसी अस्पताल में भर्ती मरीज को रक्त की आवश्यकता होती है तो व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज डाला है। कुछ मिनट में स्वयंसेवी संबंधित अस्पताल पहुंच जाते हैं।