कोरोना का कहर : हिमाचल में आज आठ मरीजों की मौत, 8745 हुई एक्टिव केस 

कोरोना का कहर : हिमाचल में आज आठ मरीजों की मौत, 8745 हुई एक्टिव केस 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 19-04-2021
 
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस विकराल रूप धारण कर रहा है। सोमवार शाम तक प्रदेश में 885 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। आठ संक्रमितों की मौत हुई है। कांगड़ा जिले में रिकॉर्ड 526 नए मामले आए हैं। इसके अलावा जिले में पांच संक्रमितों की मौत हो गई है।
 
चंबा में डलहौजी की संक्रमित महिला ने दम तोड़ दिया।  वहीं, सुंदरनगर के कोविड-19 अस्पताल बीबीएमबी में देर रात एक कोरोना संक्रमित महिला ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर समय पर इलाज ना देने के आरोप लगाए हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने आरोपों को नकार दिया है। 
 
किन्नौर के रिकांगपिओ में  33 वर्षीय संक्रमित युवक की मौत हो गई है। शिमला जिले में 131, सिरमौर 21, सोलन 79, बिलासपुर 31, चंबा 34, किन्नौर 37, कुल्लू 24 और लाहौल-स्पीति में दो नए मामले आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 77001 पार हो गया है।
 
सक्रिय मामले अब 8745 से ज्यादा हो गए हैं। अब तक 67047 से ज्यादा संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 1184 से अधिक की मौत हुई है। बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 484, चंबा 228 , हमीरपुर 647, कांगड़ा 1954, किन्नौर 126, लाहौल-स्पीति 296, कुल्लू 340, मंडी 702, शिमला 892, सिरमौर 697, सोलन 1637 और ऊना जिले में 742 के पार हो गई है। 24 घंटों में 568 संक्रमित ठीक हुए हैं।