कोरोना की दवा आने से पहले स्कूल न खोले सरकार, ई-पीटीएम में बोले अभिभावक
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 04-08-2020
प्रदेश के अधिकांश अभिभावक कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए दवा बनने से पहले स्कूल खोलने के पक्ष में नहीं हैं। अभिभावक छोटे बच्चों की सुरक्षा को लेकर अधिक चिंतित हैं। मंगलवार को सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के साथ पहली बार ऑनलाइन पेरेंट्स टीचर बैठक हुई।
बैठक में अभिभावकों ने ऑनलाइन पढ़ाई में वीडियो कंटेंट बढ़ाने की मांग करते हुए वर्तमान शिक्षा प्रक्रिया को सराहा। सात अगस्त तक प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में ई पीटीएम का आयोजन किया जाएगा।
समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशालय के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार शाम पांच बजे तक विभिन्न जिलों से ई पीटीएम को भेजी रिपोर्ट में अधिकांश अभिभावकों ने अभी स्कूलों को न खोलने का सुझाव दिया।
अभिभावकों का कहना है कि देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में बच्चों की जान से खिलवाड़ नहीं किया जाना चाहिए। पहली से आठवीं कक्षा तक स्कूल खोलने का सरकार को अभी विचार भी नहीं करना चाहिए।
कुछ अभिभावकों ने एहतियात बरतते हुए बोर्ड कक्षाओं को सितंबर या अक्तूबर से खोलने का सुझाव दिया है। ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर भी अभिभावकों ने कई सुझाव दिए हैं। वीडियो के माध्यम से शिक्षकों को पाठ पढ़ाने की मांग की गई है।
अभिभावकों ने कहा कि लिखित में काम भेजने से बच्चे जल्द समझ नहीं पा रहे हैं। समग्र शिक्षा अभियान के परियोजना निदेशक आशीष कोहली ने बताया कि सात अगस्त तक ई पीटीएम होनी है। इसके बाद चार से सात तक हुए संवाद की विस्तृत रिपोर्ट बनाकर सरकार को भेजी जाएगी।