कोरोना से एक और मौत, हमीरपुर के व्यक्ति ने नेरचौक में तोड़ा दम
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 09-08-2020
हिमाचल में कोरोना वायरस से एक और मौत हो गई है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 13 पहुंच गया है। शनिवार को लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल काॅलेज एवं समर्पित कोविड अस्पताल नेरचौक में कोरोना से हमीरपुर निवासी एक व्यक्ति की मौत हुई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा कि मृतक 28 जुलाई को हमीरपुर से रेफर करने के बाद यहां दाखिल किया गया था जो किडनी रोग से भी ग्रसित था। मरीज खून की कमी से भी जूझ रहा था। लेकिन शनिवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक का दाह संस्कार नेरचौक में ही होगा और परिजनों को इस संबंध में सूचित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार हमीरपुर की ग्राम पंचायत सराहकड़ का मृतक कोरोना संक्रमित 26 जुलाई को चंडीगढ़ से इलाज करवा कर लौटा था और हमीरपुर कोविड अस्पताल में एक दिन रहने के बाद नेरचौक के लिए रेफर किया गया था।
उधर, शनिवार को कोरोना के 121 मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा चंबा में 43, सिरमौर में 28, सोलन 17,बिलासपुर 3, हमीरपुर 8, कांगड़ा 8, मंडी 8, कुल्लू में 4 और शिमला-ऊना में एक-एक मामला आया है।
इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3271 पहुंच गया है। 1150 सक्रिय मामले हैं। 2081 मरीज ठीक हो गए हैं। शनिवार को 127 और मरीज ठीक हुए। 26 मरीज राज्य के बाहर चले गए हैं।