कावासाकी ने 296 सीसी इंजन की न्यू अपडेटेड के साथ बाजार में उतरी Ninja 300 बाइक
कावासाकी इंडिया (Kawasaki India) गुरुवार को भारतीय बाजार में अपनी अपडेटेड Ninja 300 बाइक उतार दिया है। खास बात यह है कि इस अपडेट Ninja 300 बाइक ने कंपनी ने कई सारे परिवर्तन किये हैं
न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 28-04-2022
कावासाकी इंडिया (Kawasaki India) गुरुवार को भारतीय बाजार में अपनी अपडेटेड Ninja 300 बाइक उतार दिया है। खास बात यह है कि इस अपडेट Ninja 300 बाइक ने कंपनी ने कई सारे परिवर्तन किये हैं। कंपनी ने इसकी एक्स शोरूम कीतम 3.37 लाख रुपए रखी है। बाइक राइडरों के कलर्स ऑप्शन का ध्यान में रखते हुए कंपनी ने अपडेटेड Ninja 300 कई रंगों में उतारा है। इस बाइक की बुकिंग कंपनी अभी से शुरू कर दी है।
नई 2022 कावासाकी Ninja 300 बाइक की रंगों की बात करें तो इसे कंपनी ने तीन रंगों पेश किया है, जो Lime Green, Candy Lime Green और Ebony है। Lime Green और Candy Lime Green डुअल-टोन रंग में हैं और साइड पैनल व फ्यूल टैंक पर अपडेटेड ग्राफिक्स दिए गए हैं। वहीं, Ebony मोनो-टोन शेड में है और यह बॉडी पैनल पर हरे और ग्रे रंग की स्ट्रिप्स के साथ आता है। कंपनी ने नई Ninja 300 में 37 मिमी टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स व पीछे गैस-चार्ज मोनो-शॉक एब्जॉर्बर लगाया हुआ है।
इसके ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए, इसके दोनों छोर पर डुअल-चैनल ABS के साथ पेटल डिस्क ब्रेक लगाया है। कावासाकी की बाइक Ninja 300 का मुकाबला भारत के बाजार में पहले से मौजूद TVS अपाचे RR 310, अपकमिंग न्यू-जनरेशन KTM RC 390 से होगा। कंपनी ने अपनी नई बाइक में 296cc पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है।
मोटर 11,000 RPM पर अधिकतम 38.4 hp की पावर और 10,000 RPM पर 26.1 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आया है।