किसी भी अभियान को सफल बनाने के लिये प्रत्येक व्यक्ति का योगदान जरूरी : डॉ. साधना
कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में तीन दिवसीय जिला स्तरीय रेडक्रॉस मेला आज सम्पन्न हो गया। समापन समारोह की अध्यक्षता रेडक्रॉस सोसायटी राज्य अस्पताल कल्याण शाखा की अध्यक्ष डॉ. साधना ठाकुर ने की
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 01-07-2022
कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में तीन दिवसीय जिला स्तरीय रेडक्रॉस मेला आज सम्पन्न हो गया। समापन समारोह की अध्यक्षता रेडक्रॉस सोसायटी राज्य अस्पताल कल्याण शाखा की अध्यक्ष डॉ. साधना ठाकुर ने की। उन्होंने मेले में विभिन्न विभागों, स्कूली बच्चों व अन्य संस्थाओं द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण भी किया।
डॉ. साधना ने कहा कि किसी भी अभियान को सफल बनाने के लिये समाज के एक-एक व्यक्ति का योगदान जरूरी है। विकास में भी प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी होना जरूरी है। अच्छी शिक्षा ग्रहण करके एक अच्छे नागरिक बनें और समाज में अपना नाम कमाएं।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण हमारी नैतिक जिम्मेवारी होनी चाहिए। हर व्यक्ति बरसात के मौसम में एक से पांच तक पौधे लगाकर इनकी समुचित देखभाल करे। चिकित्सकों को सम्मानित करते हुए उन्होंने कहा कि समाज ने डॉक्टर को ईश्वर के बाद दर्जा दिया है। हमें इस जिम्मेवारी का संवेदनशीलता के साथ निर्वहन करना चाहिए।
हर मरीज के साथ हमारा व्यवहार सदा के लिये स्मरणीय बनना चाहिए। जिला कुल्लू में हिमकेयर योजना के तहत 23125 रोगियों का मुफ्त उपचार करके 17 करोड़ रुपये खर्च किये गये। इसी प्रकार, आयुष्मान भारत योजना में 13116 रोगियों का इलाज किया और इसपर 13.20 करोड़ की राशि व्यय की गई।
उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने स्वागत करते हुए कहा कि रेडक्रॉस के माध्यम से न केवल जरूरतमंद व आपदा पीड़ितों की आर्थिक मदद की जा रही है, बल्कि बहुत से सामाजिक सरोकार के और कार्य भी किये जा रहे हैं।