खुल गई मार्केट व्यापारियों और आम जनता ने ली राहत की सांस 

खुल गई मार्केट व्यापारियों और आम जनता ने ली राहत की सांस 

प्रीति चौहान - पांवटा साहिब 14-06-2021


हिमाचल प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों के मुताबिक सोमवार से व्यापारियों के लिए दुकानें खोलने का समय बढ़ा दिया गया है। जो कि अब 5 से 8 घंटे तक कर दिया गया है, इसके साथ ही अब बॉर्डर पर भी बंदिशे कम कर दी गई है।

इसी के तहत आज पांवटा साहिब के मुख्य बाज़ार मे लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। एक ओर जहां दुकान खोलने का समय बड़ा कर व्यापारी वर्ग को राहत मिली है, तो वहीं दूसरी तरफ संक्रमण फैलने का खतरा भी बना हुआ है।

व्यापारियों का कहना है कि सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन से कोरोना के संक्रमण में काफी गिरावट आई है, जो कि एक  स्वागत योग्य निर्णय सरकार द्वारा लिया गया था। वहीं अब बस  सेवा बहाल करने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी बाज़ार का रुख करने लगे हैं।