चौगान में कल से वनरक्षक के 13 पदों के लिए होगी भर्ती, तैयारियों में जुटा वन विभाग

चौगान में कल से वनरक्षक के 13 पदों के लिए होगी भर्ती, तैयारियों में जुटा वन विभाग

पहले दिन 300 प्रतिभागियों की शारीरिक दक्षता की होगी परीक्षा

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   21-09-2021

विभिन्न श्रेणियों के तहत वन वृत्त नाहन में कल से वन रक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। ग्राउंड टेस्ट के लिए पहले दिन 300 प्रतिभागियों को बुलाया गया है।भर्ती प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

मीडिया से बात करते हुए नाहन वन वृत्त की कंजरवेटर सरिता ने बताया कि विभिन्न श्रेणियों के तहत वन रक्षकों के 13 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे ऑनलाइन माध्यम से उन्हें 2429 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें से 417 आवेदनों को जांच के बाद खारिज कर दिया गया है। 

बाकी पात्र अभ्यर्थियों को ऑनलाइन माध्यम से एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं। 22 से 25 सितंबर तक चलने जा रही है इस भर्ती प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा जाएगा। ग्राउंड टेस्ट के दौरान प्रतिभागियों के लिए सैनिटाइजर का इस्तेमाल और मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। 

केवल दौड़ के दौरान प्रतिभागी बिना मास के दौड़ सकेंगे परंतु सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखना होगा। ताकि किसी भी प्रकार के संक्रमण फैलने की आशंका न रहे। उन्होंने बताया कि भर्ती ग्राउंड में अधिक भीड़ इकट्ठी न हो इसके लिए प्रति दिन करीब 300 अभ्यर्थियों को ग्राउंड टेस्ट के लिए बुलाया गया है।