जंगली हाथियों से कैसे निपटें , पांवटा वन मंडल में आयोजित कार्यशाला में विशेषज्ञों ने दिए टिप्स 

पांवटा व नाहन के वन क्षेत्रों में हाथियों की बढ़ती आवाजाही के मद्देनजर पांवटा वन मंडल के कांफ्रेंस रूम में हाथियों पर वार्ता व वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप के दौरान उत्तराखंड के राजाजी नेशनल पार्क से आए विशेषज्ञों प्रशांत हिंदवान एसडीओ

जंगली हाथियों से कैसे निपटें , पांवटा वन मंडल में आयोजित कार्यशाला में विशेषज्ञों ने दिए टिप्स 
 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  27-09-2022


पांवटा व नाहन के वन क्षेत्रों में हाथियों की बढ़ती आवाजाही के मद्देनजर पांवटा वन मंडल के कांफ्रेंस रूम में हाथियों पर वार्ता व वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप के दौरान उत्तराखंड के राजाजी नेशनल पार्क से आए विशेषज्ञों प्रशांत हिंदवान एसडीओ, राकेश नौटियाल सीनियर वेटेरिनेरियन, प्रमोद ध्यानी , रेंज अफसर ने बहराल, माजरा व कोलर क्षेत्र के वनरक्षकों को हाथियों के स्वभाव, जीवनचर्या के संदर्भ में जानकारी दी। 

 
 
साथ ही विभागीय कर्मचारियों को कृषि और रिहायशी क्षेत्र में आए हाथियों से निपटने हेतु मार्गदर्शित किया। इस दौरान राजाजी नेशनल पार्क की रैपिड रिस्पांस टीम ने हाथियों के साथ हुए अनुभवों को साझा किया। वर्कशॉप के दौरान डब्लूडब्लूएफ के विशेषज्ञों ने भी उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों के अनुभव स्थानीय वनरक्षकों को बताए व हाथी के साथ साथ भीड़ नियंत्रण पर भी टिप्स दिए। 
 
 
वर्कशॉप के बाद वनरक्षक को वाइड लाइफ क्षेत्र में कार्य के दौरान प्रयोग में लाई जाने वाली विभिन्न तकनीकों व मशीनरी का प्रदर्शन भी किया गया। वर्कशॉप के दौरान वन परिक्षेत्र पांवटा के रेंजर विनय कुमार , माजरा वन परिक्षेत्राधिकारी हर्ष मोहन , वन खंड अधिकारी सचिन शर्मा व पांवटा और नाहन वनमण्डल के लगभग बीस वनरक्षक उपस्थित रहे। वर्कशॉप के बाद वनमण्डलाधिकारी पांवटा ने राजाजी नेशनल पार्क की टीम का धन्यवाद दिया व फील्ड कर्मियों से वर्कशॉप में सीखी बारीकियों को कार्यक्षेत्र में आजमाने का आग्रह किया।