जंगली हाथियों से कैसे निपटें , पांवटा वन मंडल में आयोजित कार्यशाला में विशेषज्ञों ने दिए टिप्स
पांवटा व नाहन के वन क्षेत्रों में हाथियों की बढ़ती आवाजाही के मद्देनजर पांवटा वन मंडल के कांफ्रेंस रूम में हाथियों पर वार्ता व वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप के दौरान उत्तराखंड के राजाजी नेशनल पार्क से आए विशेषज्ञों प्रशांत हिंदवान एसडीओ
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 27-09-2022
पांवटा व नाहन के वन क्षेत्रों में हाथियों की बढ़ती आवाजाही के मद्देनजर पांवटा वन मंडल के कांफ्रेंस रूम में हाथियों पर वार्ता व वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप के दौरान उत्तराखंड के राजाजी नेशनल पार्क से आए विशेषज्ञों प्रशांत हिंदवान एसडीओ, राकेश नौटियाल सीनियर वेटेरिनेरियन, प्रमोद ध्यानी , रेंज अफसर ने बहराल, माजरा व कोलर क्षेत्र के वनरक्षकों को हाथियों के स्वभाव, जीवनचर्या के संदर्भ में जानकारी दी।