न्यूज़ एजेंसी - चंडीगढ़ 17-11-2022
पंजाब के किसानों द्वारा मानसर टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन करने के कारण हजारों ट्रक राष्ट्रीय राज्य मार्ग 44 में फंसे हुए हैं। पंजाब सरकार से अपनी मांगें मनमाने को लेकर पंजाब की विभिन्न जत्थेबंदियां और किसान मोर्चा द्वारा आयोजित इस धरना प्रदर्शन में राष्ट्रीय राज्य मार्ग पठानकोट जालंधर रोड को बंद कर रखा है।
रोड बंद हो जाने के कारण हजारों ट्रकों और कारों सहित सैकड़ों वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबी कतार में खड़े होकर परेशानी का सामना कर रहे हैं। प्रशासन अभी तक रोड खुलवाने में नाकाम रहा है। श्रीनगर से लदे हुए सैकड़ों सेबों के ट्रक इस जाम में फंसे हुए हैं।
लोग हिमाचल के मीलवां से हाजीपुर रोड द्वारा निकलते देखे जा रहे हैं। ट्रकों की लंबी-लंबी लाइनें परेशानी का कारण बनी हुई है। इस जाम में एंबुलेंस सहित बच्चों की स्कूल बस सेवा भी प्रभावित हुई है।