डिपुओं को एडवांस में जाएगी राशन की सप्लाई, इस महीने मिलेगा डबल कोटा
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 08-04-2020
हिमाचल के राशन डिपुओं में अब एडवांस में सस्ते राशन की सप्लाई जाएगी। कोरोना महामारी के चलते लोगों को उचित समय पर सस्ता राशन मिल सके, इसके चलते सरकार ने यह फैसला लिया है।
सरकार ने दालों के अलावा सरसों तेल के टेंडर को मंजूरी दे दी है। 20 अप्रैल से गोदामों के लिए सप्लाई शुरू हो जाएगी। कोरोना महामारी में प्रदेशभर में राशन की कमी न हो, इसके चलते सरकार ने लोगों को समय रहते राशन देने की बात कही है।
बीते मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक में इस मामले में विस्तृत चर्चा हुई है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हिमाचल में राशन की कमी नहीं है। अप्रैल में डबल राशन का कोटा दिया जाना है।
सचिव खाद्य आपूर्ति विभाग अमिताभ अवस्थी ने बताया कि हिमाचल में 10 अप्रैल तक एक कोटे का आवंटन हो जाएगा। इसी महीने की 20 तारीख के बाद दूसरा कोटा भी देना शुरू कर दिया जाएगा। 20 अप्रैल से सरसों तेल कंपनी सप्लाई देना शुरू कर देगी। अगले महीने के लिए दालों की सप्लाई शुरू हो गई है।