डिफेंस कॉलोनी पांवटा मे बनेगा शिरगुल महाराज का भव्य मंदिर, ऊर्जा मंत्री ने किया शिलान्यास

डिफेंस कॉलोनी पांवटा मे बनेगा शिरगुल महाराज का भव्य मंदिर, ऊर्जा मंत्री ने किया शिलान्यास
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  12-07-2021
 
 पांवटा साहिब की अमरकोट पंचायत के बेहड़ेवाला स्थित डिफेंस कॉलोनी मे शिरगुल महाराज का भव्य मंदिर निर्माण होगा। प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने मंदिर का शिलान्यास किया। सोसायटी के पदाधिकारी बलदेव सिंह राणा ने बताया कि रविवार देर सांय ऊर्जा मंत्री डिफेंस कॉलोनी पहुंचे, जहां उन्होंने ने शिरगुल महाराज मंदिर का शिलान्यास भी किया।
 
इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस कॉलोनी के लोगों की समस्याएं जल्द दूर की जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में विकास ठप पड़ा है। विकास के काम बीजेपी की सरकार में होते है। इस मौके पर विकास कार्य गिनाए। इससे पूर्व सोसायटी ने ऊर्जा मंत्री के समक्ष कुछ मांगे रखी जिसमे सड़क निर्माण, पानी की टंकी, स्ट्रीट लाइट आदि शामिल रही।
 
इस मौके पर एसडीएम विवेक महाजन, तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, जिला परिषद सदस्य मामराज शर्मा, पंचायत प्रधान भेला मनीष तोमर, भाजपा मंडल अध्यक्ष पांवटा साहिब अरविंद गुप्ता, बीडीसी चेयरमैन हितेंद्र कुमार, भाजयुमो जिला अध्यक्ष सिरमौर पवन चौधरी, प्रधान ग्राम पंचायत डांडा देवराज चौहान, बबीता परमार, राकेश कुमार, बलदेव राणा, बिशन सिंह चौहान, संदीप, विकेश , कुंवर सिंह, नरेश, दिनेश, मातेश शर्मा , कविंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।