तारूवाला सड़क पर बने भारी गड्डों में आम आदमी पार्टी ने किया पौधरोपण,चलने लायक नही सड़क बोले कार्यकर्ता
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 25-08-2021
एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के नेता दावा करते हैं किहिमाचल प्रदेश में सड़कों की हालत को दुरूस्त किया जा रहा है ,जबकि दूसरी ओर गुरु की नगरी पांवटा साहिब में सड़कों की हालत यह है कि गड्डों के बीच से सफर करना खतरे से खाली नही है।
लंबे समय से पांवटा तारूवाला नेशनल हाइवे पर गड्ढे न भरने के कारण आज आम आदमी पार्टी ने अनोखी शुरुआत की है। जिसके चलते आम आदमी पार्टी युवा मोर्चा ने बीच सड़कों में भारी भरकम गड्डों पर पौधारोपण किया। जिसमें स्थानीय दुकानदार भी शामिल रहे।
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब यह सड़क वाहन या लोगों के चलने लायक नही है तो इससे बेहतर है कि पौधे लगाकर पर्यावरण को सरक्षण किया जाए ।
वहीं स्थानीय दुकानदार अम्रत सहित अन्य का कहना है कि बरसात बन्द होने बाद विभाग यहां मिट्टी डालकर चला जाता है जो बारिश होने कारण फिर से बहकर चली जाती है और सड़क की हालत और बद्दतर हो जाती है ,जिसके कारण सड़क कम और तालाब ज्यादा दिखाई देती है।
कार्यकर्ताओं का कहना है कि ऊर्जा मंत्री सुकब्रम चौधरी कोई ठोस समाधान निकले नही तो आंदोलन करने में देर नही लगेगी। इस मौके पर परमजीत, कर्मवीर, सोनू, अमित, मोनू, पंकज, अरुण, टोनी, अम्रत मौजूद रहे।