तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस का डीसी ऑफिस के बाहर धरना
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 29-06-2020
देश में बढ़ती डीजल और पेट्रोल की कीमतों को लेकर जिला सिरमौर कांगे्रस कमेटी ने सोमवार को उपायुक्त कार्यालय परिसर के बाहर धरना दिया। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता उपायुक्त कार्यालय परिसर में धरने पर बैठे और तेल की बढ़ती कीमतों को वापिस लेने की मांग की।
इसके बाद कांग्रेसी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा, जिसमें डीजल और पेट्रोल की कीमतों में भारी वृद्धि में कटौती करने का आग्रह किया।
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एवं पूर्व विस अध्यक्ष जीआर मुसाफिर ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते आम आदमी पहले ही आर्थिक स्थिति से जूझ रहा है। ऐसे में आर्थिक मंदी से परेशान लोगों की परेशानियां तेल की बढ़ती कीमतों ने और बढ़ा दी है।
उन्होंने कहा कि तेल की बढ़ती कीमतों से महंगाई को भी लगातार बढ़ावा मिल रहा है जिससे जनता की कमर टूट रही है। उन्होंने कहा कि जब तक तेल की बढ़ी कीमतों को वापस नहीं लिया गया तब तक कांग्रेस का विरोध लगातार जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि आए डीजल पेट्रोल की कीमतों मेंं बेहताशा वृद्धि हो रही है। बढ़ती तेल कीमतों का आम आदमी पर सीधा असर पड़ रहा है क्योंकि इससे कहीं ना कहीं सीधे तौर पर किसान बागवान भी प्रभावित हो रहा है।
2014 के बाद जब से बीजेपी ने केंद्र में सत्ता संभाली है लगातार तेल की कीमतों में वृद्धि हो रही है और देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब डीजल की कीमतें पेट्रोल से ज्यादा हो गई है।
इस विरोध प्रदर्शन में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय बहादुर सिंह, प्रदेश सचिव अजय सोलंकी, पूर्व विधायक किरनेश जंग के अलावा इकबाल मोहम्मद, योगेश गुप्ता, ज्ञान चंद सिंह नौटी, विश्वराज, तपेंद्र ठाकुर, अनूप ठाकुर, कविता सिंह, उपमा धीमान, संदीप शर्मा, शिवि चौहान सहित अन्य लोग शामिल रहे।