थैलेसीमिया मरीजों काे रक्त देने के लिए अस्पताल पहुचे 11 पुलिस जवान
यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 09-11-2020
कांगड़ा सेवियर ग्रुप रक्तदान कर जिंदगियां बचा रहा है। न केवल सेवियर ग्रुप के सदस्य रक्तदान कर रहे हैं बल्कि लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं। ग्रुप के अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया जब उनके धर्मशाला की एडमिन परविंदर सिंह के माध्यम से पता लगा कि धर्मशाला में थैलेसीमिया रोगियों को रक्त की जरूरत है।
तुरंत संज्ञान लेते हुए एसपी विमुक्त रंजन को बताया तथा उन्होंने बिना समय गवाएं अपने पुलिस के जवानों को रक्तदान करने की परमिशन दी। पुलिस सेवियर ने 11 डोनेशन की। जिसमें की हेड कांस्टेबल रमा कुमारी, यशपाल, अरविंद, सतनाम, रीगन कुमार, सुनील राणा, अनूप सिंह ठाकुर, इंस्पेक्टर राजेश, अजय परमार तथा अन्य ने रक्तदान किया। रमा कुमारी ने सातवीं बार तथा रीगन ने 38 बार रक्तदान किया।
इसके साथ साथ अजय परमार ने 20वीं बार रक्तदान किया। इस सारे कार्य में अजय मेहता तथा परविंदर सिंह द्वारा एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कोविड-19 के समय में पुलिस द्वारा कई बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। समय-समय पर जब भी जरूरत रही पुलिस के जवानों द्वारा रक्तदान किया गया। वीरेंद्र चौधरी ने बताया रक्तदान महादान है और हर किसी को रक्तदान के लिए हिए आना चाहिए ।
जब भी कोई जरूरतमंद हो तो सेवियर्स ग्रुप आगे आता है। उन्होंने अन्य युवाओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जिन युवाओं ने अभी तक रक्तदान नहीं किया है, वह घबराए नहीं। कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है, इससे किसी तरह की कोई कमी नहीं आती।