कोरोना वैक्सीन के लिए आम लोगों को करना पड़ेगा 2022 का इंतज़ार : एम्स के निदेशक का बड़ा खुलासा

कोरोना वैक्सीन के लिए आम लोगों को करना पड़ेगा 2022 का इंतज़ार : एम्स के निदेशक का बड़ा खुलासा

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली   09-11-2020

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली के निदेशक एवं देश में कोरोना वायरस कोविड-19 के प्रबंधन के लिए गठित नेशनल टास्क फोर्स के सदस्य डा. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि आम लोगों को कोरोना वैक्सीन के लिए वर्ष 2022 तक इंतजार करना होगा।

डा. गुलेरिया ने एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा कि आम लोगों को वर्ष 2022 तक कोरोना वैक्सीन का डोज लेने के लिए इंतजार करना होगा। उन्होंने कहा कि भारतीय बाजार में कोविड-19 के लिए कारगर वैक्सीन उपलब्ध होने में ही एक साल से अधिक समय लग जाएगा।

उन्होंने कहा कि भारत की आबादी बहुत अधिक है और बाजार से कोरोना वैक्सीन कैसे एक फ्लू वैक्सीन की तरह खरीदी जा सके, यह जानने में वक्त लगेगा। ऐसा होने पर ही आदर्श स्थिति होगी और यह वर्ष 2021 के अंत तक या वर्ष 2022 की शुरुआत तक ही संभव होगा।