दर्दनाक हादसा : शौच करते समय गड्ढे में गिरने से माँ-बेटी की मौत जानिए वजह 

पंजाब में मोगा में एक दर्दनाक हादसा पेश आया। जहां शौच करते समय एक बच्ची की शौच के गड्ढे में गिरने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मोगा के गांव डरोली

दर्दनाक हादसा : शौच करते समय गड्ढे में गिरने से माँ-बेटी की मौत जानिए वजह 
यंगवार्ता न्यूज़ - चंडीगढ़   16-10-2021
 
पंजाब में मोगा में एक दर्दनाक हादसा पेश आया। जहां शौच करते समय एक बच्ची की शौच के गड्ढे में गिरने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मोगा के गांव डरोली भाई में शौच करते समय ढाई वर्षीय बच्ची लेंटर टूटने से शौच के गड्ढे में गिर गई।
 
बच्ची को बचाने के लिए उसकी मां ने गड्ढे में छलांग लगा दी। पत्नी और बेटी को गड्ढे में गिरता देख पिता उनके पीछे कूद गया। शोर मचाने पर गांव वाले मौके पर इकट्ठा हो गए और काफी मशक्कत के बाद उन्होंने गड्ढे में गिरे व्यक्ति को तो जीवित बाहर निकाल लिया, लेकिन देरी होने की वजह से मां व उसकी बच्ची को नही बचाया जा सका।
 
हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना सदर के अधीन पड़ते गांव डरोली भाई के घर में परिवार द्वारा अस्थाई तौर पर गड्ढा खोदकर शौचालय बनाया गया था। कुछ समय पहले ही इस गड्ढे के ऊपर परिवार द्वारा लेंटर डलवाया गया था।
 
हादसा शुक्रवार को करीब छह बजे हुआ जब सिमरन कौर अपनी ढाई वर्षीय बेटी नूर को शौच के लिए लेंटर पर बिठाकर बाहर आ गई तो उसे पीछे से कुछ गिरने की आवाज आई। जैसे ही वह भागकर वापस पहुंची तो देखा कि लेंटर टूटने से उसकी बेटी शौच के गड्ढे में गिर गई है। 
 
इसके चलते बिना कुछ सोचे समझे सिमरन ने भी गड्ढे में छलांग लगा दी। घर के अंदर कमरे में बैठे सिमरन के पति बलकार सिंह ने बाहर से उसके चिल्लाने की आवाज सुनी तो वह भी शौच के गड्ढे की ओर भागा और उसने भी बिना कुछ सोचे पत्नी व अपनी बच्ची के पीछे छलांग लगा दी।
 
हादसे के दौरान शोर मचाने पर वहां लोग इकट्ठा हो गए। गांव वासियों ने रस्सी से परिवार के तीनों सदस्यों को गड्ढे से बाहर निकालने की कोशिश शुरू कर दी। रस्सी से किसी तरह बलकार सिंह को गड्ढे से जीवित बाहर निकाल लिया गया पर देरी होने की वजह से लोग सिमरन और उसकी बेटी नूर को नहीं बचा सके।
 
बलकार सिंह की हालत ठीक न होने के चलते उसे तुरंत मोगा के सिविल अस्पताल में लाया गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंची और मां बेटी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया।