देव भूमि को छिपने का ठिकाना बना रहे बाहरी राज्यों के अपराधी ,  वारदात को अंजाम देकर पहुंचते है हिमाचल 

बाहरी राज्यों क्राइम को अंजाम देने के बाद अपराधी पहाड़ी राज्य हिमाचल में आकर छिप रहे हैं। अभी तक कई मामलों में पंजाब पुलिस सहित अन्य राज्यों की पुलिस हिमाचल से अपराधियों का पकड़ चुकी है

देव भूमि को छिपने का ठिकाना बना रहे बाहरी राज्यों के अपराधी ,  वारदात को अंजाम देकर पहुंचते है हिमाचल 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  16-01-2023
 
बाहरी राज्यों क्राइम को अंजाम देने के बाद अपराधी पहाड़ी राज्य हिमाचल में आकर छिप रहे हैं। अभी तक कई मामलों में पंजाब पुलिस सहित अन्य राज्यों की पुलिस हिमाचल से अपराधियों का पकड़ चुकी है। अभी हाल ही में डेरा प्रेमी प्रदीप कुमार हत्याकांड में शामिल गैंगस्टर इंदरप्रीत सिंह पैरी को पंजाब पुलिस ने हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया है। आरोपी को स्पेशल ऑपरेशन सेल की टीम मोहाली लेकर आई है। 
 
 
आरोपी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का करीबी माना जाता है। उस पर पंजाब व हरियाणा सहित कई राज्यों में 12 हत्या समेत कई केस दर्ज है। गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का गुर्गा इंद्रप्रीत सिंह उर्फ पैरी हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर के एक होटल में तीन से चार रातें बिताई हैं। इससे पहले पंजाब पुलिस की टीम ने बीते दिनों पंजाब के लुधियाना में पारस खत्री को तेजधार हथियार से मौत के घाट उतारने वाले गैंगस्टर अजय पंडित को हिमाचल के ऊना का गांव बसौली से गिरफ्तार किया था। गैंगस्टर अजय पंडित पर भी 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं। 
 
 
आरोपी कई मामलों में लंबे समय से भगौड़ा था, जिसे पंजाब पुलिस की टीम ने ऊना जिला के बसोली से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपी से दो पिस्टल और कई कारतूस बरामद किए थे। इसके अलावा पिछले साल जून माह में लिव इन पार्टनर को चुन्नी से गला घोट मौत के घाट उतारने वाले आरोपी को हिमाचल और गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
 
आरोपी लिव इन रिलेशनशिप में रह रही अपनी पार्टनर को हिमाचल की वादियों में घुमाने लाया था। वारदात को अंजाम देने के लिए हत्यारा उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से हिमाचल के कुमारसैन इलाके में पहुंचा था। आरोपी ने लिव इन पार्टनर को चुनरी से गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया था।