यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 04-06-2022
पर्यटन नगरी मनाली में कुल्लू पुलिस की टीम ने दो व्यक्तियों को फिरौती लेते हुए रंगे गिरफ्तार किया है, वहीं अब दोनों आरोपियों से पुलिस टीम पूछताछ करने में जुटी हुई है कि इससे पहले उन्होंने किन लोगों के साथ इस तरह की वारदात को अंजाम दिया है। मामले में आरोपियों ने पुलिस की एसआईयू की टीम को ही अपने जाल में ले लिया था।
जानकारी के अनुसार पुलिस के मुताबिक गत 29 मार्च को सतीश कुमार उम्र 25 साल ने कुल्लू पुलिस की एसआईयू टीम को संपर्क कर कहा कि वह किसी चिट्टा तस्कर को पकड़वाना चाहता है, जिसके बाद वह 30 मार्च को एसआईयू टीम से पचास हजार रुपए व एक मोबाइल फोन लेकर गायब हो गया। बाद में पता चला कि वह खुद चिट्टे व नशे का आदी था।
ऐसे में एसआईयू टीम ने उसके पिता खीम राम से संपर्क कर उसे पूरा वाकया बताया और कहा कि जैसे ही सतीश का पता चले, तो उन्हें बताएं। खीम राम व दूसरे व्यक्ति सुशील कुमार और सतीश कुमार ने मिलकर एसआईयू टीम के खिलाफ षड्यंत्र रचा और सतीश इनके कहने पर छिप गया। खीम राम ने एसआईयू के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दी। ऐसे में एसआईयू टीम व कुल्लू पुलिस की टीम सतीश कुमार को ढूंढने में लगी रही।
इस बीच खीम राम व सुशील कुमार ने एसआईयू टीम से संपर्क साधकर सतीश को सामने लाने व याचिका वापस करने के लिए पांच लाख रुपए की डिमांड की, जो बाद में चार लाख पर सैटल की गई। एसआईयू के स्टाफ ने इसकी शिकायत की व पुलिस द्वारा मामला दर्ज करके आरोपियों को ट्रैप कर पकडऩे की योजना बनाई।
ऐसे में आरोपियों ने शुकवार को मनाली के क्लाथ में चार लाख रुपए लेकर सतीश का सामने लाने और हाई कोर्ट से मामला वापस कर लेने की बात कही। क्लाथ मे कपिल मुनि मंदिर के बागीचे मे पैसों का लेन-देन तय हुआ। मनाली थाना की टीम ने एएसपी कुल्लू सागर चंद्र की देखरेख में वहां ट्रैप लगाया व सुशील कुमार व खीम राम को फिरौती की चार लाख रुपयों सहित रंगे हाथों पकड़ लिया।
इसके साथ ही आरोपी सतीश कुमार भी पकड़ा गया। कुल्लू पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 384, 182, 209, 120 के तहत मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि आरोपियों की पहचान खीमराम पुत्र जीतू निवासी गांव शलीण, सुशील शर्मा गांव क्लाथ तहसील मनाली के रूप में हुई है।