नशा और खनन माफिया पर कसेगा शिकंजा, पुलिस की मासिक अपराध समीक्षा बैठक बोले पुलिस अधीक्षक 

औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में नशे के नेटवर्क को तोडऩे व अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस जिला प्रशासन औचक निरीक्षण कर शिकंजा कसेगा

नशा और खनन माफिया पर कसेगा शिकंजा, पुलिस की मासिक अपराध समीक्षा बैठक बोले पुलिस अधीक्षक 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  21-04-2022

औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में नशे के नेटवर्क को तोडऩे व अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस जिला प्रशासन औचक निरीक्षण कर शिकंजा कसेगा। इसके अलावा बद्दी नालागढ़ फोरलेन के निर्माण कार्य के दौरान यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए भी प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। यह बात एसपी बद्दी मोहित चावला ने पुलिस जिला बद्दी की मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान कही। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के निर्देश दिए हैं साथ ही कहा है कि नशीले पदार्थों की तस्करी के मामलों में संलिप्त लोगों पर भी कड़ी नजर रखते हुए शिकंजा कसे।
 
बैठक में उप पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व बद्दी डा. साहिल अरोड़ा, उपमंडल पुलिस अधिकारी बद्दी नवदीप सिंह व नालागढ़ अमित यादव तथा सहित समस्त थाना प्रभारी,प्रभारी पुलिस चौकी, प्रभारी यातायात मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक बद्दी ने बैठक के दौरान उपस्थित सभी थाना प्रभारियों को थानों में दर्ज आपराधिक मामलों का अवलोकन करके अन्वेषणाधीन मुकदमों की जांच शीघ्र अति शीघ्र पूरा कर अदालत में पेश करने के निर्देश दिए ।
 

इसके अलावा पुलिस जिला बद्दी में महिलाओं से संबंधित अपराधों, जुआ, अवैध खनन व शराब/नशा के माफियाओं पर कड़ी नजर रखते हुए उनके खिलाफ कड़ी कारवाई करने के आदेश दिए। एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को स्कूल शुरू व बंद होने के समय पर बच्चों की सुरक्षा हेतू इलाका में गश्त बढाने के निर्देश देते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 105 के विस्तारीकरण कार्य के मद्देनजर सभी थाना प्रभारियों व यातायात प्रभारियों को यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए विस्तृत चर्चा कर दिशा निर्देश जारी किए।
 
बैठक में बद्दी पुलिस द्वारा महिला जागृति के लिए चलाए जा रहे जागृति अभियान की भी समीक्षा की गई। इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए इनके नेटवर्क को तोडऩे के लिए पुलिस तंत्र को अलर्ट रहकर कार्य करने के निर्देश दिए गए। एसपी ने बताया कि बीबीएन पुलिस ने रात्रि चौकसी बढ़ाने के लिए अतिरिक्त पुलिस जवानों को पैट्रोलिंग पर लगा दिया है ताकि कोई अप्रिय वारदात सामने न आ सके।