निसंतान दम्पंतिओं को मुफ्त परामर्श देंगी श्री साई आईवीएफ सेंटर : डा. दिनेश 

यदि आप बांझपन रोग से परेशान है ? हज़ारों इलाज के बावजूद भी आप माता पिता बनने के सुख से वंचित रह रहे है

निसंतान दम्पंतिओं को मुफ्त परामर्श देंगी श्री साई आईवीएफ सेंटर : डा. दिनेश 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   11-12-2021
 
यदि आप बांझपन रोग से परेशान है ? हज़ारों इलाज के बावजूद भी आप माता पिता बनने के सुख से वंचित रह रहे है। तो ऐसे दम्पति के लिए आशा की एक किरण लेकर आया है श्री साई आईवीएफ सेंटर अम्बाला। 
 
 श्री साई आईवीएफ सेंटर  की ओर  से 14 नवम्बर 2021 , दिन रविवार को निसंतान दंपतियों के लिए श्री साई आईवीएफ सेंटर अम्बाला कैंट में आयोजित  किया जा रहा है मुफ्त परामर्श शिविर।
 
इस शिविर में आई वीएफ एक्सपर्ट एवं बाँझपन रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रद्धा बेदी एवं उनकी टीम द्वारा निसंतान दम्पंतिओं को मुफ्त  परामर्श देंगी।  साथ ही शिविर में रजिस्ट्रेशन करवाने पर आईवीऍफ़  प्रोसेस  खर्च मात्र 30,000 (दवाई अतिरिक्त) होगा। 
 
श्री साई ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. दिनेश बेदी ने बताया की श्री साई  हॉस्पिटल की  आईवीएफ सेंटर अम्बाला में निसंतान दम्पतिओं के लिए मुफ्त परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
 
 डॉ दिनेश बेदी ने बताया की इस शिविर में सिरमौर (हिमाचल प्रदेश) , अम्बाला (हरियाणा ) व आस पास के क्षेत्रों के निसंतान दम्पति  भाग ले सकते हैं।  इस शिविर में पंजीकरण करवा कर निःसंतान दम्पति अपना आईवीएफ का प्रोसेस श्री साई हॉस्पिटल नाहन एवं अम्बाला दोनों जगह करवा सकते हैं।
 
उन्होंने कहा कि इस शिविर की सुविधाएं निसंतान दम्पति नाहन व अम्बाला अपनी सहूलियत के हिसाब से कहीं भी ले पायेंगे। इस मुफ्त शिविर का उदेश्य यही है की हम निसंतान दम्पति के परिवार को पूरा करने में मदद कर सके।
 
शिविर में प्रोसेस खर्च बड़े शहरों के मुकाबले बेहद कम रखा गया है , जिस से की हर वर्ग के लोग अपनी संतान प्राप्त करने का सपना पूरा कर सके। उन्होंने ने सिरमौर एवं अम्बाला वासियों से आग्रह किया की जयादा से जयादा संख्या में पंजीकरण करवाएं और इस शिविर का लाभ लें।