यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 10-07-2022
सोलन शहर के वार्ड-17 के द पब्लिक स्क्वायर ग्रुप की ओर से एनएसएस ब्वॉयज स्कूल सोलन यूनिट और इनरव्हील क्लब सोलन के संयुक्त तत्वावधान में यहां की एचआरटीसी वर्कशॉप के समीप के क्षेत्र में वन महोत्सव का आयोजन किया। इस मौके पर वार्ड-17 के पार्षद सरदार सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
बसाल पंचायत के पूर्व प्रधान देवेंद्र कश्यप भी इस मौके पर विशेष रूप से मौजूद रहे। इस मौके पर देवदार, पीपल, ब्यूंस, पॉपुलर व अन्य छायादार 50 पौधे लगाए गए। इस मौके पर बोलते हुए वार्ड -17 के पार्षद सरदार सिंह ठाकुर ने कहा कि द पब्लिक स्क्वायर ग्रुप हर वर्ष वार्ड-17 के न्यू कथेड़ क्षेत्र में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन करता है।
यह गु्रप न सिर्फ पौधरोपण करता है, बल्कि साल भर उनकी देखभाल भी करता है। सड़क के किनारे तैयार हुए छायादार पौधे इसका प्रमाण है। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में द पब्लिक स्क्वायर ग्रुप का योगदान सराहनीय है। पौधे हमारे पर्यावरण के सबसे बड़े संरक्षक हैं। वातावरण से कार्बन डाइऑक्साइड सोख कर हवा को शुद्ध बनाते हैं।
उन्होंने कहा कि धरती पर विनाश का तांडव कभी उपस्थित न होने पाये, इसी कारण प्राचीन भारत के वनों को सुरक्षित करें तथा एक पेड़ अवश्य लगाएं और उसकी रक्षा करें।
इस मौके पर द पब्लिक स्क्वायर ग्रुप सोलन के टीम लीडर सीता राम ठाकुर, केआर श्याम, रामलाल गर्ग, गौरी शंकर ठाकुर, यशपाल कपूर, नरेश शाक्य ,जेएल कांटा, एनएसएस ब्वॉयज स्कूल सोलन की प्रभारी कल्पना परमार, इनरव्हील क्लब सोलन की सुमन कंवर समेत अन्यों ने पौधरोपण किया।